‘मुख्यमंत्री आवास में शिवलिंग’ वाले बयान पर अखिलेश से ओपी राजभर बोले- जब CM थे, तब खुदाई क्यों नहीं कराई

अयोध्या में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर तीखा हमला किया है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को अपने मुस्लिम वोट बैंक के खिसकने का डर है, इसलिए वे अनर्गल बयान दे रहे हैं। राजभर ने पूछा कि अगर अखिलेश को मुख्यमंत्री आवास के नीचे शिवलिंग होने का पता था, तो जब वह मुख्यमंत्री थे, तब खुदाई क्यों नहीं कराई?

सपा का मकसद केवल मुस्लिम वोट बैंक बचाना

राजभर ने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी का मकसद सिर्फ मुस्लिम वोट बैंक बनाए रखना है। उन्होंने कहा, ‘सपा मुस्लिमों का वोट लेकर उनके अधिकार छीनती रही। मुसलमानों को यह समझना चाहिए कि मोदी और योगी सरकार में आजादी के बाद पहली बार 51 मुस्लिम बच्चे आईएएस में पास हुए।’

Also Read: Year Ender 2024: पीडीए ने अखिलेश को चमकाया, ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ से योगी ने पलट दिया खेल, यूपी की सियासत में सुर्खियों में रहीं ये घटनाएं

वहां मजार थी, शिवलिंग नहीं

पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा, ‘सीएम आवास की खुदाई अखिलेश के समय में हो चुकी है। वहां मजार बनी थी। हमारी सरकार आने के बाद उसकी खुदाई की गई।’

अखिलेश यादव का बयान

अखिलेश यादव ने रविवार को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, ‘मुख्यमंत्री आवास में शिवलिंग है। इसकी खुदाई होनी चाहिए। हमारा मानना है कि वहां शिवलिंग है। खुदाई के लिए सभी को तैयार रहना चाहिए।’ उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अमित शाह, जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह को महाकुंभ में आमंत्रित करने पर भी तंज कसा। अखिलेश ने कहा, ‘कुंभ में लोग खुद आते हैं, उन्हें निमंत्रण नहीं दिया जाता।’

भाजपा की प्रतिक्रिया

सपा प्रमुख के बयान पर भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा, ‘अखिलेश यादव ने कुंभ में लोगों को आमंत्रित नहीं किया, यह उनकी कर्तव्यहीनता को दर्शाता है। पिछली सरकारें कुंभ में लोगों की भागीदारी नहीं चाहती थीं। आज कुंभ के लिए की गई नई व्यवस्थाओं से पूरी दुनिया प्रभावित है। सरकार ने इतनी बड़ी व्यवस्थाएं की हैं और कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। वर्तमान सरकार साधुवाद की पात्र है।’

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )