कुश्ती के अखाड़े से लेकर राजनीति के गलियारों में अपने भी विरोधियों को शिकस्त देने वाले मुलायम सिंह यादव कभी बेटे के साथ मंच साझा करते हैं तो कभी शिवपाल सिंह यादव के कार्यक्रम में नजर आते हैं। इसी क्रम में मुलायम सिंह यादव मंगलवार को शिवपाल सिंह यादव के कार्यालय पहुंचे। जहां शिवपाल सिंह यादव समेत उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नेताजी का जोरदार स्वागत किया।
कार्यकर्ता सम्मेलन में नेताजी का जोरदार स्वागत
बता दें कि छह, लालबहादुर शास्त्री मार्ग पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कार्यालय में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। शिवपाल सिंह यादव के इस कार्यक्रम में मुलायम सिंह यादव को आमंत्रित किया गया, जिसे नेताजी मना नहीं कर पाए।
Also Read : गोवा: कांग्रेस नेता बोले- अगर नहीं रहे पर्रिकर तो श्राद्ध करो, नहीं तो साबित करो कि जिंदा हैं
ऐसे में मंगलवार को छह, लालबहादुर शास्त्री मार्ग स्थित शिवपाल यादव की पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे मुलायम सिंह यादव का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान शिवपाल यादव की पार्टी के मर्च पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का फूलों की मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया। वहीं, शिवपाल यादव की पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नेताजी के कार्यकाल की जमकर सराहना की।
Also Read : शिवराज सिंह के बेटे पर लगाये आरोपों से पलटे राहुल, बोले- ‘कन्फ्यूज हो गया था’
मुलायम सिंह यादव होंगे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष
बता दें कि माल एवेन्यू में कार्यालय आवंटित होने के बाद आज शिवपाल सिंह यादव ने अपनी पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया है। कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि नेताजी से तीन बार इजाजत लेने के बाद अपनी पार्टी बनाई है। उनका कहना है कि लोहिया और गांधीवादी लोगों को जोड़कर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी को आगे बढ़ाया जाएगा।
शिवपाल सिंह यादव का यहां तक कहना है कि मुलायम सिंह यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव दिया गया है। उनका कहना है कि राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान इसे और मजबूती के साथ रखा जाएगा। शिवपाल सिंह यादव ने कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान कहा कि उनकी पार्टी महिलाओं को आगे बढ़ाने और किसानों की लड़ाई सभी के हक की बात होगी।