सपा विधायकों के बीच बैठे शिवपाल ने CM योगी की तारीफ में पढ़े कसीदे, अखिलेश यादव पर कसा तंज

उत्तर प्रदेश में आज योगी सरकार ने राज्य के इतिहास का सबसे बडा बजट (UP Budget 22-23) पेश किया. सदन में गुरुवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Aditynath) की सराहना करते हुए उन्हें ‘ईमानदार’ और ‘मेहनती’ बताया है. इसके साथ ही उन्होंने परोक्ष रूप से अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर तंज कसते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान सदन के सभी सदस्यों और अन्य लोगों का सहयोग लिया होता तो स्थिति को बेहतर तरीके से संभाला जा सकता था.

इस दौरान शिवपाल सिंह यादव द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की तारीफ किए जाने पर भाजपा सदस्यों ने मेज थपथपा कर उनका स्वागत किया. हालांकि इसी दौरान प्रसपा चीफ ने भाजपा सरकार के नारे का हवाला देते हुए उस पर तंज भी किया. उन्होंने कहा कि वादे के मुताबिक तो ‘सबका साथ और सबका विकास’ है, लेकिन सरकार ने सबका सहयोग नहीं लिया. उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री तो संत हैं, योगी हैं. योग का मतलब सबको जोड़ना होता है.’

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ विपक्ष का सहयोग लेकर ही उत्तर प्रदेश को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं. साथ ही उन्होंने विपक्ष पर भी तंज करते हुए कहा कि अगर विपक्ष हमारा साथ ले लेता तो बात अलग होती. प्रसपा चीफ ने कहा कि हमने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बनाई थी. आपने 100 प्रत्याशी भी घोषित कर दिए थे. अगर हमें टिकट दे देते तो वह (सपा गठबंधन) वहां (सत्ता पक्ष) और आप (भाजपा गठबंधन) यहां (विपक्ष) होते. शिवपाल सिंह यादव जिस वक्त सम्बोधन दे रहे थे, इस दौरान सदन में सपा प्रमुख अखिलेश यादव और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोनों ही मौजूद नहीं थे.

शिवपाल सिंह यादव और आजम खान की नज़दीकियां जगजाहिर हैं लेकिन आज उन्होंने जिस तरह अखिलेश यादव पर कटाक्ष किया और यह कहा कि विपक्ष अगर हमारा साथ देता तो सत्ता में होता न कि विपक्ष में नहीं बैठा होता. यह बात साफ करती है कि आने वाले वक्त में भी शिवपाल सिंह यादव अपने नए सियासी सफर को ही आगे बढ़ाएंगे. आजम खान को अपने साथ रखेंगे जिसको लेकर वह लगातार बात कर रहे हैं और उन्होंने आजम खान से 2 दिन पहले 1 घंटे मुलाकात दिखी थी.

Also Read: ‘पिताजी से पैसे लेकर सड़कें बनवाईं?’.. अखिलेश बयान पर भावुक हुए केशव, बोले- दिवंगत पिता पर टिप्पणी पिछड़ा वर्ग का अपमान

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )