1000 वर्षों तक सुरक्षित रहेगा राम मंदिर!, काम में जुटे इंजीनियर्स और आर्किटेक्ट

आगे आने वाले साल 2021 से अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर की नींव रखने का काम शुरू हो जाएगा। दरअसल, आईआईटी चेन्नई ने जो रिपोर्ट सौंपी है, उसके आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि मंदिर 1000 साल तक सुरक्षित रहेगा। वह भूकंप से भी बचने में सक्षम होगा। पिलर्स को लेकर भी डिटेल्स सामने आई हैं। काम के शुरुआत से पहले मन्दिर ट्रस्ट ने देश भर में आर्किटेक और इंजीनियर्स से सुझाव मांगा था, जिसके बाद ये फैसला लिया गया कि मन्दिर का निर्माण लार्सन एंड टुब्रो (Larsen & Toubro) कंपनी और टाटा कंसल्टेंसी इंजीनियर्स (Tata Consulting Engineers) की सहयोगी कम्पनी मिलकर करेंगी।


मंदिर में होगा ये खास

जानकारी के मुताबिक, भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के चंपत राय ने बताया कि रामजन्म भूमि का परिसर सरयू के करीब है, इसलिए जमीन के नीचे बालू और पानी में पिलर खराब न हो। मंदिर बनने के बाद आपदाओं से कैसे सुरक्षित रहे इस विषय पर सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च ब्यूरो रुड़की, आईआईटी चेन्नई, दिल्ली, कानपुर के साथ अब आईआईटी मुंबई के इंजिनियर भी शोध कर रहे हैं।


हर बात का रखा जा रहा ध्यान

बता दें कि इंजीनियर्स ने इस बात का भी ध्यान रखा है कि 1000 वर्षों तक सभी मौसम में और भूकंप के दौरान मन्दिर को कुछ नहीं होगा। इसके लिए 5 एकड़ भूमि पर 100 फीट गहरे 1 मीटर व्यास के 1200 खंभे की नींव बनाई जाएगी। पिलर्स को बनाने के लिए विशेष तरीके के सीमेंट, रेत और गिट्टी का प्रयोग किया जाना है। टेस्ट पाइलिंग के दौरान सीमेंट, रेत और गिट्टी से निर्मित दो स्थानों पर दो सेट पिलर बनाए गए थे, जिनका आईआईटी चेन्नई अध्ययन कर रहा था।


Also Read: UP में MSME इकाइयों को मजूबत करने में जुटी सरकार, CM योगी ने बांटा 10390 करोड़ का ऋण


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )