संतकबीरनगर में बिना डॉक्टर और रजिस्ट्रेशन चल रहा श्री बालाजी हॉस्पिटल सील : कैरिज आशा पर भी कार्रवाई की संस्तुति , हड़कंप

संतकबीरनगर जिले में मरीजों की सेहत से हो रहे खिलवाड़ पर स्वास्थ्य विभाग अब एक्शन मोड में है । जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश पर सीएमओ डॉ . रामानुज कन्नौजिया के नेतृत्व वाली टीम ने शनिवार को द्वाबा क्षेत्र के हैंसर बाजार में छापा मारकर प्राइवेट हॉस्पिटल श्री बालाजी को सील की कार्रवाई की । वह बिना डॉक्टर और रजिस्ट्रेशन के चल रहा था । सीएमओ की जांच में कैरिज आशा की भूमिका संदिग्ध पाए जाने पर उसके खिलाफ भी कार्यवाही की संस्तुति की गई है । जबकि, हॉस्पिटल के सील की कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मचा है।

Also Read: अगर एंबुलेंस हड़ताल की वजह से हुई किसी की मौत, तो सख्त कर्रवाई के लिए तैयार रहें : CM योगी

 अवैध संचालन की क्षेत्र से लगातार मिल रही थी शिकायत 

सीएमओ डॉ . रामानुज कनौजिया ने बताया कि हैंसर बाजार स्थित श्री बालाजी हॉस्पिटल की लगातार अवैध रूप से संचालन की शिकायत मिल रही थी । इस पर मैंने स्वयं जाकर हॉस्पिटल की जांच – पड़ताल की । टीम की जांच में हॉस्पिटल बिना पंजीकरण के संचालित पाया गया । इसके अलावा हॉस्पिटल में न रजिस्टर्ड चिकित्सक मौजूद था और न ही नर्स मिली । मौके से एक मरीज भर्ती पाया गया । जिनका ऑपरेशन किया गया था । पूछताछ में पाया गया कि मरीज को आशा गीता द्वारा अस्पताल में लाया गया था । वह भी मौके पर मौजूद थी । फिलहाल, बालाजी हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है । इसके साथ ही नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है । जवाब नहीं मिलने पर संबंधित अस्पताल के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा । उन्होंने बताया कि मौके पर मिली आशा कार्यकत्री गीता के खिलाफ भी कार्रवाई की संस्तुति की गई है । आपको बता दे कि संतकबीरनगर जिले में अवैध रूप से संचालित हो रहे अस्पतालों के खिलाफ जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ . रामानुज कनौजिया द्वारा चार सदस्य टीम का गठन किया गया है । टीम द्वारा लगातार शिकायतों के आधार पर जिले में अवैध रूप से संचालित हो रहे अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई चल रही है ।