Sidhu Moosewala के पिता का छलका दर्द, कहा- पंजाब में योगी आदित्यनाथ की सरकार होती तो बेटे की हत्या न होती, UP में गैंगस्टर्स को कर दिया साफ

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की हत्या का एक साल पूरा होने पर उनके पिता बलकौर सिंह (Father Balkaur Singh) का दर्द फिर छलका है। उन्होंने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की जमकर तारीफ की है। बलकौर सिंह ने यहां तक कह दिया कि अगर पंजाब में योगी आदित्यनाथ की सरकार होती तो उनके बेटे की हत्या नहीं होती। उन्होंने कहा कि योगी ने उत्तर प्रदेश को आदर्श राज्य बना दिया है। 2024 के लोकसभा चुनाव में लोग उनके नाम पर वोट देंगे।

सीएम योगी आदित्यनाथ की आ रही याद

मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कहा कि पंजाब में आजकल गैंगस्टरों के दिन चल रहे हैं। जबकि उत्तर प्रदेश में गैंगस्टर साफ कर दिए जाते हैं। अगर योगी पंजाब में होते तो मूसेवाला की हत्या न होती। बलकौर सिंह ने यह भी कहा कि उन्हें सीएम योगी आदित्यनाथ की याद आ रही है। बेटे की हत्या के इतने महीने हो गए, लेकिन अभी तक न्याय नहीं मिला। सिद्धू मूसेवाला अगर मेरे सामान्य परिवार की बजाए किसी राजनीतिक परिवार में पैदा होता तो उसे छूने की हिम्मत कोई नहीं करता।

Also Read: राजनाथ सिंह बोले- लखनऊ के विकास का श्रेय योगी को, आमजन खड़ा होकर करने लगा यूपी सीएम का अभिवादन

आप लोकसभा चुनाव में योगी को वोट देने को होंगे मजबूर

उन्होंने कहा कि मेरी औकात छोटी सी है। गैंगस्टर्स के हौसले इतने बढ़ गए कि वे मेरे दरवाजे पर आ गए। हम आज योगी को याद कर रहे हैं। मैं गारंटी देता हूं कि लोकसभा चुनाव होंगे तो आप योगी को वोट देने के लिए मजबूर होंगे। आप कहोगे यूपी साफ है। हमें क्या हो गया है? हम कौन से रास्ते पर चल रहे हैं?

बलकौर सिंह ने आरोप लगाया कि उनके बेटे की हत्या के मामले में जांच एजेंसियों ने भी कुछ भी ठोस नहीं किया है। हत्याकांड के मास्टरमाइंड अभी तक फरार हैं। बता दें कि बीते दिनों मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने पंजाब विधानसभा परिसर में धरना देकर भी अपने बेटे के लिए इंसाफ की मांग की थी। उन्होंने कहा कि इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )