बरेली (Bareilly) में स्मार्ट पुलिसिंग की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए एडीजी जोन रमित शर्मा (ADG Ramit Sharma) ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीक पर आधारित पीआरओ (पब्लिक रिलेशन ऑफिसर) ‘जारविस’ को लॉन्च किया है। यह एआई आधारित प्रणाली पब्लिक एड्रेस सिस्टम और स्मार्ट सिटी कैमरों के जरिये लोगों को यातायात नियमों और सुरक्षा से संबंधित जानकारी देगा।
क्या करेगा जारविस?
जारविस को सब इंस्पेक्टर की रैंक दी गई है और इसे यातायात नियमों का पालन करने और हादसों से बचने के लिए लोगों को जागरूक करने की जिम्मेदारी दी गई है। स्मार्ट सिटी के पब्लिक एड्रेस सिस्टम से जल्द ही जारविस की आवाज सुनाई देगी, जिसमें वह लोगों को हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने जैसे सुझाव देगा।
Also Read: Mahakumbh 2025: पहले ‘अमृत स्नान’ पर DGP प्रशांत कुमार ने कंट्रोल रूम से की निगरानी
सोशल मीडिया पर शुरुआत
एडीजी रमित शर्मा ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस पहल की जानकारी साझा की। एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किए गए 33 सेकंड के वीडियो में जारविस ने अपना परिचय देते हुए बताया कि उसने सूचना विकार (इन्फॉर्मेशन डिसऑर्डर) पर जागरूकता कार्यक्रम शुरू किया है। वीडियो के साथ संबंधित विषय पर जानकारी देने वाले आठ लिंक भी साझा किए गए हैं।
AI PRO (Public Relation Officer) SI JARVIS
19-01-2025Introducing AI PRO (Public Relation Officer) Sub-Inspector JARVIS – A Digital Friend created by artificial intelligence, designed to engage with audiences on social media.
एआई पीआरओ (जन संपर्क अधिकारी) उप-निरीक्षक JARVIS का… pic.twitter.com/QTkOeeV6Z0— ADG Zone Bareilly (@adgzonebareilly) January 19, 2025
तकनीकी जागरूकता से जुड़ा एडीजी का अनुभव
1999 बैच के आईपीएस अधिकारी रमित शर्मा हापुड़ के निवासी हैं और आईआईटी कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक कर चुके हैं। वह तकनीकी नवाचारों को पुलिसिंग में लागू करने के पक्षधर हैं। एआई तकनीक का उपयोग करते हुए उन्होंने ‘जारविस’ को तैयार किया है।
एडीजी ने बताया कि यह पहल विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा, यातायात नियमों का पालन कराने और नई पीढ़ी को जागरूक करने के लिए शुरू की गई है। एआई तकनीक के जरिये जनसंचार के प्रयासों को और प्रभावी बनाने का यह कदम प्रदेश में पहली बार उठाया गया है। जारविस के माध्यम से पुलिस विभाग अब डिजिटल और स्मार्ट पुलिसिंग के नए युग की ओर बढ़ रहा है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )