अयोध्या में राम मंदिर का मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में लंबित है लेकिन मंदिर समर्थक अपने तरीके से इसे समर्थन देने में लगे हैं. ऐसे ही एक समर्थक ने कुछ ऐसा किया कि सभी हैरान रह गए. एक समर्थक ने गूगल मैप पर विवादित स्थल पर मार्क कर लिख दिया ‘मंदिर यहीं बनेगा’. गूगल मैप पर यूजर्स को ये सुविधा मिलती है कि वह अपनी मनमुताबिक जगह को मार्क कर उसके बारे में लिख सकते हैं. ऐसे में किसी ने राम जन्मभूमि के निकट वाले स्थल को मार्क कर लिख दिया ‘मंदिर यहीं बनेगा.’
ऐसे में जब लोग गूगल मैप में राम जन्मभूमि को सर्च करते, तो वहीं पर उन्हें लिखा मिलता कि मंदिर यहीं बनेगा. लिखने वाले ने इसे रामजन्म भूमि और बाबरी मस्जिद के विवादित स्थल के पास लिखा है. हालांकि जैसे ही ये बात सामने आई, गूगल ने इस पर ध्यान देते हुए इसे हटा दिया.
अब तक ‘मंदिर यहीं बनेगा’ के साथ किसी ने राम मंदिर के लिए प्रस्तावित मॉडल का फोटो भी लगा दिया था. इतना ही नहीं उस पर करीब 12 लोगों ने अपने रिव्यू भी लिखे. द हिंदू के अनुसार, जब गूगल से इस बारे में बात की गई तो कंपनी की ओर से कहा गया कि मैप में एडिट करने की सुविधा दी गई है. ऐसे में किसी यूजर के द्वारा ही ये किया गया है. हालांकि अब हमने इसे हटा दिया है. लिखे हुए को भी मिटा दिया गया है.
देश के हिंदुओ की ओर से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की मांग कई वर्षों से की जा रही. यह पूरा मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है. सरकार पर साधू-संतो से लेकर कई हिन्दूवादी संगठन मंदिर निर्माण के लिए सरकार पर अध्यादेश लाने के लिए दबाव बना रहे हैं. सरकार सुप्रीम कोर्ट के फैसले की बात कर रही है.
Also Read: न रुका ‘प्रचार’, न सुस्त पड़ी ‘सरकार’.. सीएम योगी का ‘सुपरमैन अवतार’
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )