स्पेशल न्यूज़: क्रिसमस का त्यौहार खुशियों, उत्साह और प्यार का प्रतीक माना जाता है. इस त्यौहार को केवल कुछ ही दिन मनाया जाता है लेकिन इसकी धूम काफी लंबे समय तक बरक़रार रहती है. इस दिन लोग घरों में क्रिसमस ट्री और लाइटों से जगमगाहट करके खुश रहते हैं और साथ ही अपने दोस्त और रिश्तेदारों में तोहफे भी बांटते हैं. क्रिसमस की सुबह अकसर छोटे बच्चे उठने के बाद सबसे पहले अपना गिफ्ट ढूँढना शुरू कर देते हैं, हालांकि तोहफों और पार्टियों की तैयारियों के पागलपन के बीच हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि ये त्योहार कई तरह की ज़िम्मेदारियां भी लाता है.
क्रिसमस के दिनों में लोग बड़े ही धूमधाम से त्यौहार को मनाने के साथ-साथ सेल का भी इंतज़ार करते हैं. अगर आपके या आपके घर में बच्चे हैं, तो बतौर मां-बाप या घर के बड़े होने के नाते ये ज़रूरी है कि आप उन्हें सिखाएं कि उपहार लेने से कहीं ज़्यादा सुकून देता है उपहार देना. इसलिए आज हम बता रहे हैं कि कैसे आप अपने बच्चों को इन छुट्टियों और त्योहार के मौसम में थोड़ी दयालुता, उदारता और सहानुभूति की सीख दे सकते हैं.
तोहफा देना है ज्यादा खास-
हर बार क्रिसमस के दौरान लोग सजावट, शॉपिंग और कपड़ों में खो जाते हैं. तो इससे पहले कि आपके बच्चे क्रिसमस के लिए अपने तोहफों की लिस्ट बनाएं, आप उन्हें परिवार और दोस्तों के लिए गिफ्ट खरीदने की प्रकिया में शामिल करें। सोच समझकर गिफ्ट से लेकर उन्हें पैक करने तक, ये बेहद ज़रूरी है कि आप अपने बच्चों को गिफ्ट देना सिखाएं.
धन्यवाद नोट-
अपने बच्चों को प्यार और आभार की भावना सिखाने के लिए उनसे परिवार और दोस्तों के लिए धन्यवाद नोट या कार्ड लिखवाएं. ये भले ही पुराना तरीका है, लेकिन इस तरह आपका बच्चा अपने परिवार और दोस्तों को प्यार और स्नेह देना सीखेगा. इस तरह आपका क्रिसमस ज़्यादा पूर्ण और प्यार से भरा रहेगा.
परिवार का महत्व-
आजकल की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में, ज़्यादातर लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ वक्त बिताने को तरस्ते हैं. हालांकि, इस साल कोरोना वायरल की वजह से लगे लॉकडाउन में हम में से कई लोगों को परिवार के साथ काफी समय बिताने को मिला, तो वहीं, दोस्तों से नहीं मिल पाए. वहीं, कुछ लोगों के साथ उल्टी हुआ, जो परिवार से अलग दूसरे शहर में रहते हैं. सभी से मिलने के लिए क्रिसमस से बेहतर त्योहार और कौन सा होगा। इस दिन अपने परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर खाना खाएं और पार्टी करें. इस दौरान सभी एक-एक कर ये बता सकते हैं कि उन्हें परिवार के बारे में क्या पसंद है या फिर परिवार के एक-एक इंसान के बारे में एक-एक कर कुछ कहें.
Also Read: Christmas 2020: प्रेम और भाईचारे का प्रतीक है क्रिसमस, जानिए क्यों हैं मनाते
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )