UP: महिलाओं के लिए अलग से बनेंगे वैक्सिनेशन बूथ, CM योगी ने दिए आदेश

यूपी सरकार की तरफ से 1 जून से वैक्सीनेशन का  महाअभियान शुरू किया गया है, जिसके तहत प्रदेश में 30 दिनों में 1 करोड़ लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए प्रदेश के सभी जिलों में मतदान केंद्रों में भी इजाफा किया गया है। इसी अभियान के अंतर्गत अब महिलाओं के लिए हर सोमवार अलग से केंद्र बनाए जायेंगे, ताकि उन्हें टीकाकरण कराने में किसी तरह की कोई दिक्कत ना होने पाए।


बूथ पर रहेंगी महिला स्टाफ

जानकारी के मुताबिक, टीकाकरण में महिलाओं को प्राथमिकता देते हुए यूपी सरकार अब हर ज़िले में महिलाओं के लिये अलग से एक टीकाकरण बूथ बनाने जा रही है। सोमवार से ये बूथ शुरू कर दिए जायेंगे। इन बूथों पर काम करने वाली हर कर्मचारी महिला होगी। यूपी मे इससे पहले 18-44 उम्र के लिए कुछ जगहों पर मीडिया के लिये और पूरे प्रदेश मे शिक्षकों के लिये अलग से बूथ बनाये जा चुके हैं।


इसके साथ ही अभिवावक स्पेशल बूथ पर उन लोगों को टीका लगाया जा रहा है, जिनके 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चे हों। ऐसे लोग अपने बच्चों के बर्थ सर्टिफिकेट के साथ चिह्नित बूथ पर जाकर टीका लगवा सकते हैं। इसके अलावा सूचना निदेशालय समेत प्रदेश के हर जिले में पत्रकारों के लिए भी विशेष बूथ बनाए गए है।


लापरवाही करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना टीकाकरण में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसमें किसी तरह की शरारत की शिकायत मिले तो संबंधित के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए। टीकाकरण केंद्र पर कोविड प्रोटोकॉल का हर हाल में पालन कराया जाए। मीटिंग के दौरान अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि पिछले 24 घंटे में तीन लाख 61786 से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया है। गुरुवार शाम तक प्रदेश में कुल 19412540 डोज लगाए जा चुके हैं। इसमें 15851931 को पहली डोज और 3560609 को दूसरी डोज लगाई गई है। प्रदेश में टीकाकरण के लिए 6027 केंद्र बनाए गए हैं।


Also Read: BJP के ‘सेवा ही संगठन’ अभियान पर अखिलेश का कटाक्ष, बोले- अर्थव्यवस्था, स्वास्थ्य व कानून व्यवस्था चौपट कर झूठे सेवा कार्य का बखान कर रही सरकार


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )