पाकिस्तान से मैच खेलने पर कप्तान विराट कोहली का बड़ा बयान, बोले- देश जो कहेगा हम वहीं करेंगे

पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने के सवाल पर कप्तान विराट कोहली ने टीम इंडिया का रुख साफ किया. रविवार को ऑस्ट्रेलिया के साथ होनेवाले पहले टी20 मैच से पहले विराट ने कहा कि टीम का स्टैंड वही होगा जो देश, बीसीसीआई और सरकार तय करेगी. उन्होंने कहा कि लिया गया फैसला उन्हें और पूरी टीम को मंजूर होगा.


प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलवामा के सवाल पर विराट ने कहा, ‘आतंकी हमले की घटना दुखद थी. हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों के प्रति मेरी और टीम की तरफ से संवेदनाएं हैं. इस (पाकिस्तान के साथ खेलने) संबंध में देश, सरकार और बोर्ड जो भी फैसला लेंगे, हमें मंजूर होगा. गौरतलब है कि, इस मुद्दे पर सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, हरभजन सिंह जैसे बड़े खिलाड़ियों ने भी अपनी राय रखी है.



पाकिस्तान से मैच न खेलने पर कौन जीतेगा?: सुनील गावस्कर


वहीं इस मामले पर सुनील गावस्कर ने कहा था कि, “अगर भारत विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलने का फैसला करता है तो कौन जीतता है? और मैं सेमीफाइनल और फाइनल की बात भी नहीं कर रहा हूं. किसकी जीत? पाकिस्तान जीतता है क्योंकि उन्हें दो अंक मिलते हैं. भारत ने अब तक विश्व कप में हर बार पाकिस्तान को हराया है, इसलिए हम वास्तव में पाकिस्तान को हराकर दो अंक जीत सकते हैं, हम यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि पाकिस्तान प्रतियोगिता में आगे न बढ़ें.


Also Read: पाकिस्तान से मैच खेलने के सवाल पर बोले सचिन, ‘मैं बिना खेले 2 अंक देना पसंद नहीं करूंगा’


मैं बिना खेले 2 अंक देना पसंद नहीं करूंगा: सचीन तेंदुलकर


पाकिस्तान से मैच न खेलने पर दिग्गज दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि उन्हें आगामी विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलकर उसे दो अंक देना गवारा नहीं है, क्योंकि इससे क्रिकेट महाकुंभ में इस चिर प्रतिद्वंद्वी को ही फायदा होगा. तेंदुलकर ने सुनील गावस्कर के विचारों का समर्थन करते हुए कहा कि भारत के लिए विश्व कप में 16 जून को होने वाले मुकाबले से हटने के बजाय उसे हराना बेहतर होगा.


सचिन ने कहा, ‘भारत ने विश्व कप में हमेशा पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है. अब फिर से उन्हें हराने का समय है. मैं निजी तौर पर उन्हें दो अंक देना पसंद नहीं करूंगा क्योंकि इससे टूर्नामेंट में उन्हें मदद मिलेगी.’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन मेरे लिए भारत सर्वोपरी है और मेरा देश जो भी फैसला करेगा मैं तहेदिल से उसका समर्थन करूंगा.’ वहीं हरभजन सिंह ने इस मामले पर पाकिस्तान से मैच न खेलने की बात कही है.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )