कानपुर: ड्यूटी के दौरान ASP पर पुलिसकर्मियों से अभद्रता का आरोप, राज्यपाल को भेजा गया शिकायत पत्र

उत्तर प्रदेश में चुनाव हो रहे हैं, जिस वजह से पुलिसकर्मियों को इधर उधर भेजा जा रहा है। जिसके क्रम में कानपुर देहात में अराजपत्रित पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन ने एएसपी पर जवानों से बदसलूकी का आरोप लगाया है। एसोसिएशन का कहना है कि एएसपी ने पुलिसकर्मियों से बदसलूकी करते हुए उन्हें गाली गलौज की। हालांकि मामला जब एसपी तक पहुंचा तो उन्होंने आरोपों को नकार दिया है। एसपी स्वप्रिल ममगाई ने बताया कि आरोप लगाने वाला बर्खास्त सिपाही है। किसी पुलिस कर्मी ने मामले की शिकायत नहीं की है।

लगाया ये आरोप

अमर उजाला अखबार के मुताबिक, अराजपत्रित पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह यादव ने राज्यपाल को भेजे पत्र में बताया कि रसूलाबाद विधानसभा क्षेत्र के लिए शनिवार को माती से पोलिंग पार्टी की रवानगी की जा रही थी।बस संख्या 30 में छह पोलिंग पार्टियों को रवाना करने के लिए नियत किया गया था। उस बस में केवल 38 लोगों के बैठने की व्यवस्था थी। वहीं छह पोलिंग पार्टियों के कर्मचारियों की संख्या 48 थी। ऐसे में पुलिस कर्मियों ने सेक्टर मजिस्ट्रेट को अवगत करा वाहन की व्यवस्था कराने को कहा।

गाली देकर की अभद्रता

इस सूचना के बाद एएसपी घनश्याम चौरसिया मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस कर्मियों को बस से नीचे उतरने के लिए कहा। साथ ही किसी वाहन की व्यवस्था भी नहीं की। पुलिस कर्मियों से गाली गलौज कर अभद्रता की। उन्होंने कहा कि इस घटना से पुलिस कर्मियों में आक्रोश है। वहीं, एसपी स्वप्रिल ममगाई ने बताया कि आरोप लगाने वाला बर्खास्त सिपाही है। किसी पुलिस कर्मी ने मामले की शिकायत नहीं की है।

Also read: लखनऊ : नाले में महिला सिपाही का शव बरामद, अफसरों पर लापता की शिकायत को नजरअंदाज करने का आरोप

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )