प्रदेश के जल शक्ति मन्त्री स्वतन्त्र देव सिंह ने 2025-26 के बजट की गिनायी खूबियाँ

मुकेश कुमार संवाददाता गोरखपुर। प्रदेश के जल शक्ति मन्त्री व भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वतन्त्र देव सिंह 2025- 26 के लिये प्रस्तुत केन्द्रीय बजट की खूबियों को लेकर सर्किट हाउस के सभागार में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हर क्षण गाँव और गरीबों के कल्याण के लिये समर्पित रहा है। इसी नाते इस बार का केन्द्रीय बजट मध्यम वर्ग, महिला, युवा व किसानों के लिए कारगर साबित होने वाला है। यह कहना अतिश्योक्ति नही होगा की इस बार का केन्द्रीय बजट समाज के सभी वर्गों के लिये वरदान है।
पीएम मोदी का हर क्षण गाँव व गरीबों के कल्याण को समर्पित: स्वतन्त्र देव सिंह
सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता और एनेक्सी भवन में संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए जल शक्ति मन्त्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली केन्द्र की सरकार द्वारा हर क्षेत्र में किये गये उपलब्धि भरे कार्य की चर्चा करते हुए कहा कि बजट में करदाताओं को राहत प्रदान किया गया है 12 लाख रुपये तक की आय कर-मुक्त करके सरकार ने मध्यम वर्ग के हित मे ऐतिहासिक काम किया है।
Also Read गोरखपुर में ऐनुवल जनरल बॉडी मीटिंग का हुआ समापन मीटिंग में कॉम्बैट फेडरेशन ऑफ इंडिया बैनर तले देश भर के पदाधिकारियों ने लिया हिस्सा
इसी तरह केन्द्र सरकार ने किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) की सीमा 03 लाख से 5 लाख रुपये कर दिया जो किसानों के लिए कारागर साबित होगा।प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का विस्तार किया गया है वही ग्राम सड़क योजना के लिए बजट बढ़ाया गया है।MSME सेक्टर में सस्ते लोन की व्यवस्था करके सरकार ने युवावों के लिए रोजगार के द्वार खोले हैं
वहीं महिला उद्यमियों को सस्ते ऋण की सुविधा उपलब्ध कराकर महिला सशक्तिकरण की दिशा में सरकार ने विशेष कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि पहले की गैर भाजपा सरकारें हर योजना तुष्टिकरण को आधार बनाकर बनाती थी लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्राथमिकता किसी का तुष्टिकरण नही सभी का संतुष्टिकरण रही है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है और विकसित भारत के संकल्प को साकार कर रहा है।
एनेक्सी भवन में आयोजित संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानन्द राय ने कहा कि केन्द्रीय बजट विकास को बढ़ावा देने वाला है यह बजट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत के विराट संकल्प को पूरा करने के लिये एक मजबूत नींव का निर्माण करेगा।अतिथियों व आगंतुकों का स्वागत जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह ने किया, संचालन महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने किया। इस अवसर पर विधायक फतेहबहादुर सिंह, विधायक बिपिन सिंह, विधायक प्रदीप शुक्ला, क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष पुष्पदंत जैन, उपाध्यक्ष विश्वजितांशु सिंह आसू, क्षेत्रीय मन्त्री जनार्दन तिवारी, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी डॉ बच्चा पाण्डेय नवीन, क्षेत्रीय सह मीडिया प्रभारी राहुल तिवारी, जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार शुक्ला, महानगर महामंत्री अच्युतानन्द शाही, जिला मीडिया प्रभारी के एम मझवार, महानगर मीडिया प्रभारी चंदन आर्या प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
————————————
नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई घटना अत्यन्त दुर्भाग्यपूर्ण एवं दुःखद
पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में जल शक्ति मन्त्री ने कहा कि नयी दिल्ली स्टेशन पर हुई हृदय विदारक घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण एवं दुःखद है मेरी संवेदना उन सभी परिवारों के साथ है जिन्होंने इस हादसे में अपने परिजनों को खोया है। इस तरह की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए शासन प्रसाशन हर स्तर पर प्रयास कर रहा है इसकी पुनरावृत्ति न हो इसके लिए भी कोशिश जारी है।
Also Read भौतिकी विभाग के डॉ. अम्बरीश को मिला शोध प्रकाशन के लिए आमंत्रण