उत्तर प्रदेश के मदरसों (Madrasa) में पढ़ने वाले बच्चों में भाईचारा, निस्वार्थ सेवा और भारतीय सेना में युवाओ को भेजने के उद्देश से सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. अबसे प्रदेश के सभी मदरसों में राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) व राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) का प्रशिक्षण दिया जाएगा. मदरसा बोर्ड ने आदेश के पालन हेतु इसके आदेश सभी मदरसों में भेज दिए हैं. मदरसा बोर्ड का मानना है कि इससे मदरसों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं में भाईचारा, अनुशासन, धर्म निरपेक्षता, निस्वार्थ सेवा का भाव जागृत होगा.
मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार राघवेन्द्र सिंह ने बुधवार को बताया कि मदरसा में पढ़ने वाले छात्रों को आधुनिकता की ओर अग्रसर करके छात्र-छात्राओं में भाईचारा, अनुशासन, धर्म निरपेक्षता, निस्वार्थ सेवा का भाव जागृत करने के लिए अब राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) व राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) का प्रशिक्षण दिया जाएगा. उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने सभी मदरसों को इसके निर्देश भेज दिए हैं.
उन्होंने बताया, “एनसीसी का उद्देश्य होता है कि देश की रक्षा के लिए सभी को अग्रसर करें. मदरसे में पढ़ने वाले छात्रों को भारतीय सेना में करियर बनाने का मौका भी मिलेगा. इसके अलावा उन्हें शिक्षा के अलावा देश सेवा में तत्पर रहने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है. सिंह ने बताया कि बोर्ड यह भी देखेगा कि उसके निर्देशों का पालन कितने मदरसों ने किया है.”
रजिस्ट्रार ने बताया कि मदरसा छात्रों के सर्वागीण विकास के लिए एनएसएस का प्रशिक्षण भी बेहद जरूरी है. इसके प्रशिक्षण में सामाजिक कुरीतियों के निवारण, पर्यावरण सुरक्षा, साफ-सफाई आपातकलीन या प्राकृतिक आपदा से सहायता जैसे विषयों पर छात्रों को जागरूक किया जाएगा.
इसी प्रकार राष्ट्रीय सेवा योजना प्रशिक्षण युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित है. इसकी गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थी समाज के लोगों के साथ मिलकर समाज के हित के लिए कार्य करते हैं. सामाजिक कुरीतियों के निवारण, साक्षरता, पर्यावरण सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं सफाई, आपातकालीन या प्राकृतिक आपदा के समय किस प्रकार पीडि़तों की सहायता की जाए, इसमें यह सिखाया जाता है. मदरसा छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए मदरसों में एनएसएस का प्रशिक्षण भी बेहद जरूरी है.
Also Read: कुशीनगर: मस्जिद में रखे बारूद से विस्फोट, मौलाना समेत 4 गिरफ्तार, 3 फरार
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )