उत्तर प्रदेश में पुलिसकर्मी अपने ही अधिनस्थों के साथ काफी खराब व्यवहार करते हैं. यही वजह है कि आए दिन पुलिसकर्मियों की शिकायतों सामने आती रहती हैं. मामला बदायूं जिले का है जहां एक होमगार्ड ने दारोगा और सिपाही पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. दरअसल, पीड़ित होमगार्ड का आरोप है कि, ड्यूटी के दौरान ही दारोगा सिपाही ने उसे ना सिर्फ जमकर पीटा बल्कि उसे जातिसूचक गाली भी दी. मामले की शिकायत होमगार्ड ने एसपी देहात से की है. जिसके बाद सीओ को मामले की जांच सौंपी गई है.
दी गईं जातिसूचक गालियां
जानकारी के मुताबिक, बदायूं के उघैती थाना क्षेत्र के गांव पलिया निवासी होमगार्ड भीमसेन बिसौली कोतवाली में ड्यूटी कर रहे हैं. भीमसेन की ड्यूटी उस रात सराफा बाजार बीच कुआं बिसौली में थी. रात उनकी कुछ तबीयत खराब थी. इससे वह आराम करने बैठ गए. रात करीब पौने दो बजे एसआई प्रेमपाल सिंह और सिपाही शिवम उन्हें चेक करने पहुंचे. उन्होंने आराम करते देखकर उसके साथ गालीगलौज शुरू कर दी. कहा-बहुत आराम करता है. तुझे आराम करना सिखा देंगे. उन्होंने मारपीट भी की, जिससे उसके गुमचोटें भी आई हैं. उसे जातिसूचक गाली भी दी गईं.
सीओ बिसौली करेंगे मामले की जांच
इस वाकिए के बाद होमगार्ड को काफी आघात पहुंचा है. जिस के बाद पीड़िच दोपहर के समय एसएसपी कार्यालय पहुंचा और उसने एसपी देेहात सिद्धार्थ वर्मा को इसकी जानकारी दी. एसपी देहात ने मामले की जांच सीओ बिसौली को सौंपी है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.