भारतीय जनता पार्टी के नेता वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने गुरुवार को सुल्तानपुर लोकसभा सीट (Sultanpur Lok Sabha) पर अपनी मां मेनका गांधी के लिए प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने अपने कार्यकाल में हुए कार्यों का जिक्र कर जनता से वाट मांगा। वरुण गांधी ने कहा कि सुल्तानपुर ही एक ऐसा क्षेत्र है, जहां की सांसद को माता जी बोला जाता है। मैं यहां अपनी मां के लिए नहीं बल्कि पूरे सुल्तानपुर की मां के लिए समर्थन की अपील करता हूं।
देश की पहली पंक्ति में लिया जाता है सुल्तानपुर का नाम
वरुण गांधी ने कहा कि मां कभी किसी का साथ नहीं छोड़ती, उसकी डांट भी आशीर्वाद होती है। उन्होंने कहा कि जब हम पहली बार यहां आए तो लोगों ने कहा कि यहां भी अमेठी-रायबरेली की तरह रौनक हो। आज इस जिले का नाम पूरे देश में पहली पंक्ति में लिया जाता है।
Also Read: UP: आचार्य प्रमोद कृष्णम का तंज, बोले- राहुल गांधी महापुरुष, कांग्रेस को खत्म करने का काम कर रहे हैं
उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में मेनका गांधी के रूप में सुलतानपुर की पहचान होती है। यहां काबिलियत, प्रतिभा की कमी नहीं। मैं खून के रिश्ते का वादा करता हूं। जिस तरह पीलीभीत के सभी लोगों के पास मेरा मोबाइल नंबर है। वैसे ही मेरी मां को भी सुलतानपुर के लोग सुबह शाम कभी भी कॉल करते हैं। यहां जब पहली बार आया तो मुझे मेरे पिता की खुशबू मिली।
बीजेपी नेता ने कहा कि आज मुझे लग रहा है कि मैं अपनी मातृभूमि में आ गया हूं। बोले मैं यहां एक नेता के तौर पर नहीं एक बेटे के तौर पर आया हूं। मुझे पूरा भरोसा है कि आप रिकार्ड तोड़ मतों से जिताने का काम करेंगे। आप जितनी ताकत हमें देंगे, हम सूद समेत उसे वापस देने का काम करेंगे।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)