बॉलीवुड: फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ का इंतज़ार काफी समय से इसके फैंस कर रहे हैं. वहीँ ‘केजीएफ चैप्टर 2’ का पोस्टर रिलीज़ हो चूका है, साथ ही इसकी रिलीज़ डेट भी सामने आ चुकी है. ‘केजीएफ चैप्टर 2’ में यश के अलावा विलेन का किरदार सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है, जो इस बार संजय दत्त निभाने वाले हैं. इसका नया पोस्टर देखने में काफी जबरदस्त लग रहा है. इस पोस्टर में पूरी मुख्य कास्ट को देखा जा सकता है. इसमें संजय दत्त, यश, रवीना टंडन और प्रकाश राज समेत अन्य एक्टर्स भी दिखाई दे रहे हैं.
इस फिल्म का पोस्टर इंट्रेस्टिंग होने के साथ काफी अलग भी है, यह पोस्टर स्कैच फिल्टर से बनाया गया है. संजय दत्त ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए नई रिलीज डेट का खुलासा किया है. उन्होंने लिखा, “आज की अनिश्चितताएं केवल हमारे संकल्प को पूरा करने में देर करेंगी, लेकिन जैसा वादा किया गया था, वैसा ही होगा. हम 14 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में आ रहे हैं.”
फिल्म ‘केजीएफ 2’ पोस्टर को देखने के बाद लोगों का इंट्रेस्ट और भी ज्यादा बढ़ गया है. इस पोस्टर को लोग बहुत ज्यादा पसंद भी कर रहे हैं. वहीँ फिल्म में लीड रोल प्ले करने वाले सुपरस्टार यश ने खुद भी फिल्म की रिलीज़ डेट बताने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. उन्होंने वर्तमान परिस्थितियों का हवाला देते हुए नई रिलीज डेट का ऐलान किया है. फिल्म में अहम किरदार निभाने वाली रवीना टंडन ने भी फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया और इसकी नई रिलीज डेट बताई है.
आपको बता दें, ‘केजीएफ 2’ कन्नड़, तेलुगू, तमिल, मलयालम और हिंदी समेत कई भाषाओं में रिलीज होगी. फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील हैं. यह फिल्म ‘केजीएफ’ का अगला पार्ट है, जिसमें मुख्य रोल में यश और श्रीनिधि शेट्टी नजर आए थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी.
Also Read: MMS लीक होने के बाद भोजपुरी एक्ट्रेस Trisha Kar Madhu ने मांगी माफी, बोलीं- बहुत बड़ी गलती हो गई
Also Read: Trisha kar Madhu के बाद Priyanka Pandit का MMS हुआ लीक!, इन कीवर्ड्स से वीडियो सर्च कर रहे लोग
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )