TDP सांसद हिटलर के वेश में संसद पहुंचे

 

संसद में अपने अलग नाट्कीय अंदाज के लिए जाने जानेवाले तेलुगू देशम पार्टी के सांसद एन. शिवप्रसाद जब गुरुवार को संसद भवन में आए तो उनका वेशभूषा बिल्कुल अलग था। वे जर्मनी के तानाशाह हिटलर के वेश में दिख रहे थे। दरअसल, ये उनका विरोध प्रदर्शन था जो आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने को लेकर टीडीपी की तरफ से लगातार किया जा रहा है।

 

वैसे अभिनेता से राजनीति में आए एन. शिवप्रसाद का यह अंदाज कोई नया नहीं था। तीन दिन पहले ही वे संसद में भगवान राम के रूप में आए थे। इसी मुद्दे पर वे इससे पहले सत्य साईं और नारद मुनि का वेश धारण कर प्रदर्शन कर चुके हैं।

 

मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडु के नेतृत्ववाली टीडीपी पिछले काफी समय से आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग कर रही है। इसी साल, मार्च के महीने में नायडु ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने का अपना वादा पूरा नहीं करने के आरोप में गठबंधन से अलग होने का फैसला किया था।

 

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को पत्र लिखते हुए नायडु ने पार्टी की तरफ से उठाए गए कदमों के बारे में यह कारण बताया था। टीडीपी ऐसी पहली पार्टी है जिन्होंने साल 2014 में एनडीए के सत्ता में आने के बाद गठबंधन से अलग हुई हो।