कोरोना वैक्सीन के नाम पर जमकर हो रही धोखाधड़ी, बचने के लिए ऐसे मैसेज और कॉल्स से बनाएं दूरी

टेक्नोलॉजी: कोरोना महामारी के इस दौर में जहां एक तरफ ये सरकार डिजिटल तरीके से वैक्सीन का स्लॉट बुक करने की अपील कर रही है, वहीं दूसरी तरफ डिजिटल प्लेटफार्म का फायदा उठाकर हैकर्स अपना शिकार खोजने में लगे हैं। दरअसल, आए दिन किसी को डोनेशन के नाम पर तो किसी को वैक्सीन के नाम पर चूना लगाया जा रहा है। कही जगह दवा और ऑक्सीजन के नाम पर भी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इसी के चलते हम कुछ मामलों के बारे में आपको बताने के रहे हैं ताकि आप ऐसे फ्रॉड से बचके रह सकें।


ऐसे मामले आए सामने

वैक्सीन स्लॉट दिलाने वाले कॉल – लोगों को इस समय वैक्सीन का स्लॉट मिलने में बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, उसी का फायदा उठाकर हैकर्स और ठग लोगों को चूना लगा रहे हैं। ये ठग लोगों को AnyDesk जैसे रिमोट कंट्रोल वाले एप को फोन में डाउनलोड करने के लिए कह रहे हैं और फिर से बैंक अकाउंट की जानकारी समेत कई तरह के डाटा चोरी कर रहे हैं।


मैसेज के जरिए एप डाउनलोड करने का सुझाव – इसके साथ ही CERT की ओर से हाल ही में कहा गया है कि वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के नाम पर सोशल मीडिया और मैसेज के जरिए लोगों को फर्जी एप्स के लिंक पहुंच रहे हैं। स्लॉट न मिलने की समस्या को देखते हुए ही हैकर्स ने कई फर्जी एप्स तैयार किए हैं जिन्हें लेकर दावा किया जा रहा है कि यदि इन एप्स से रजिस्ट्रेशन और बुकिंग होगी तो स्लॉट जल्दी मिल जाएगा। इस तरह का फर्जी मैसेज लोगों के मोबाइल पर भी खूब जा रहा है। इन एप्स के कुछ नाम सामने आए हैं जो Covid-19.apk, Vaci__Regis.apk, MyVaccin_v2.apk, Cov-Regis.apk, and Vccin-Apply.apk. हैं। इन सभी एप्स से आपको बचकर रहना है।


व्हाट्सएप मैसेज- कई मामलों में हैकर्स ने व्हाट्सएप का इस्तेमाल किया है। जिसमे उन्होंने अपने शिकार को एक मेसेज भेजा और कहा कि आपका वैक्सीन स्लॉट बुक हो गया है, लेकिन कंफर्म करने के लिए पेमेंट करना होगा। ऐसे मैसेज के साथ एक लिंक भी शेयर किया जा रहा है जिस पर क्लिक करने के बाद आपके फोन को हैक किया जा सकता है। इन मेसेज को आपको देखते ही डिलीट करना है।


CoWin 4 डिजिट कोड के लिए फोन – सबसे आखिरी और खतरनाक तरीका, जिसमे साइबर ठग लोगों के पास फोन करके उनसे 4 अंकों वाला कोविन सिक्योरिटी कोड भी मांग रहे हैं। किसी भी सूरत में यह कोड किसी के साथ साझा ना करें। यह कोड आपको सिर्फ टीकाकरण केंद्र पर ही संबंधित अधिकारी को बताना है।अगर आप ये कोड किसी जाकर को बता देते हैं तो हो सकता है कि आपका अकाउंट पूरी तरह से खाली हो जाए।


Also Read: अब आरोग्य सेतु एप पर मिलेगी प्लाज्मा डोनर की लिस्ट, नया अपडेट लाने की तैयारी शुरू


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )