भारतीय रेलवे आज से भगवान श्री राम के भक्तों को एक सौगात देने जा रही है. आज भारतीय रेलवे श्री रामायण एक्सप्रेस की शुरुआत करने जा रही है. यह विशेष पर्यटन ट्रेन राजधानी दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन से रवाना होगी. यह 16 दिनों का एक सामूहिक पैकेज होगा जिसमें भारत में भगवान राम से जुड़े हर महत्वपूर्ण स्थलों के साथ-साथ श्रीलंका के 4 स्थलों की भी यात्रा कराई जाएगी.
दिल्ली से रवाना होने के बाद इस ट्रेन का पहला पड़ाव अयोध्या होगा और इसके बाद ये हनुमान गढ़ी, रामकोट और कनक भवन मंदिर जाएगी. ट्रेन रामायण सर्किट के महत्वपूर्ण स्थलों जैसे नंदीग्राम, सीतामढ़ी, जनकपुर, वाराणसी, प्रयाग, श्रृंगपुर, चित्रकूट, नासिक, हम्पी और रामेश्वरम को कवर करेगी. ट्रेन अपनी यात्रा तमिलनाडु के रामेश्वरम में 16 दिनों में पूरी करेगी. आईआरसीटीसी के अधिकारी बताते हैं कि रेलवे यात्रियों को उन तीर्थस्थलों तक ले जाएगी, जहां तक ट्रेन नहीं जाती. जैसे सीतामढ़ी से जनकपुर तक का सफर सड़क मार्ग से करना होगा.
जानें टिकट की कीमत
रामायण एक्सप्रेस में स्लीपर क्लास होगा. इसमें 800 यात्रियों के लिए स्थान उपलब्ध होगा. प्रति व्यक्ति टिकट की कीमत 15,120 रुपए होगी. श्रीलंका दौरे के लिए अलग से शुल्क लिया जाएगा, श्रीलंका जानें के लिए यात्री चेन्नई से कोलंबो के लिए फ्लाईट भी पकड़ सकते हैं.
जानें श्रीलंका दौरे के लिए पैकेज
5 रात और 6 दिन के श्रीलंका दौरे के पैकेज की कीमत प्रति व्यक्ति 36,970 रुपए होगी. इस टूर पैकेज में कैंडी, नुवारा एलिया, कोलंबो और नेगोंबो जैसे गंतव्य शामिल होंगे.
बता दें, स्पेशल ट्रेनों में आम तौर पर 50 से 60 फीसदी सीटें ही भरती हैं, पर रामायण एक्सप्रेस की 7 जुलाई को घोषणा के 15 दिन के अंदर ही इसकी सभी सीटें बुक हो चुकी हैं.
Also Read: शशि थरूर बोले- नेहरू की वजह से एक ‘चायवाला’ बन सका देश का प्रधानमंत्री
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )