दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग! 1.8 लाख किलो वजन, चेन्नई से ले जाया जा रहा बिहार, चंपारण के इस मंदिर में होगी प्राण प्रतिष्ठा

तमिलनाडु (Tamil Nadu) की राजधानी चेन्नई (Chennai) से बिहार (Bihar) के पूर्वी चंपारण (Champaran)
तक ले जाया जा रहा एक विशालकाय शिवलिंग इन दिनों लोगों के बीच आस्था और उत्सुकता का केंद्र बना हुआ है। यह शिवलिंग इस समय जबलपुर से नागपुर के रास्ते राष्ट्रीय राजमार्ग-44 से होकर गुजर रहा है। मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालु इसके दर्शन और पूजा के लिए उमड़ रहे हैं, जिससे यह यात्रा एक धार्मिक आयोजन का रूप ले चुकी है।

आकार, वजन और परिवहन की अनोखी व्यवस्था

करीब 1 लाख 80 हजार किलोग्राम वजनी और 30 फीट ऊंचा यह शिवलिंग 110 पहियों वाले विशेष ट्रेलर पर ले जाया जा रहा है। ट्रेलर चालक अरुण कुमार के अनुसार, यह यात्रा 23 दिन पहले चेन्नई से शुरू हुई थी और अगले 20 दिनों में शिवलिंग के चंपारण पहुंचने की उम्मीद है। इतनी भारी संरचना को सुरक्षित रूप से ले जाना अपने आप में एक बड़ी चुनौती है।

Also Read- Ayodhya: राम मंदिर पर लहराया धर्म ध्वज, पीएम मोदी बोले- सदियों के घाव आज भर गए

विराट रामायण मंदिर में होगी प्राण प्रतिष्ठा

इस भव्य शिवलिंग की स्थापना बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के जानकीनगर स्थित कैथवलिया गांव में निर्माणाधीन विराट रामायण मंदिर में की जाएगी। महावीर मंदिर ट्रस्ट समिति द्वारा बनाए जा रहे इस मंदिर का आकार अत्यंत विशाल है। मुख्य मंदिर की लंबाई 1080 फीट और चौड़ाई 540 फीट रखी गई है, जबकि 270 फीट ऊंचे शिखर के साथ परिसर में कुल 18 शिखर और 22 अन्य मंदिर प्रस्तावित हैं।

दस वर्षों की मेहनत से तैयार हुई अद्भुत कृति

एक ही पत्थर से तराशा गया यह शिवलिंग विनायक वेंकटरमण की कंपनी द्वारा लगभग 10 वर्षों की मेहनत से तैयार किया गया है। इसे बनाने में करीब 3 करोड़ रुपये का खर्च आया है। महाबलीपुरम के पट्टीकाडु गांव में वास्तुकार लोकनाथ के मार्गदर्शन में इसे आकार दिया गया। इसकी खास विशेषता यह है कि मुख्य शिवलिंग पर 1008 छोटे शिवलिंग भी उकेरे गए हैं, जो इसे कला और आस्था का अनूठा संगम बनाते हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)