टेक्नोलॉजी: मैसेज की दुनिया में इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप्स बहुत इस्तेमाल किए जाते हैं, जो काफी लोकप्रिय भी होते हैं. इसमें सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाला ऐप वाट्सऐप आमतौर पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन यह काफी समय से इस्तेमाल किए जाने वाला ऐप है, इसलिए काफी लोग इस ऐप को इस्तेमाल करके ऊब चुके हैं. तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, आप नए यूनिक फीचर्स से लैस मैसेजिंग प्लेटफॉर्म को ट्राई कर सकते हैं. इन मैसेजिंग प्लेटफॉर्म की खासियत है कि ये न सिर्फ सिक्योर हैं बल्कि इनके कुछ फीचर्स दूसरे मैसेजिंग प्लेटफॉर्म से बिल्कुल अलग हैं, जो इसके इस्तेमाल को और ज्यादा मजेदार बनाते हैं…
वायर सिक्योर मैसेंजर-
यह ऐप बड़ा ही जबरदस्त है इसके यूज़र्स दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं. वायर सिक्योर मैसेंजर इन दिनों यूजर्स की बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. यह कोलेबोरेशन प्लेटफॉर्म है, जो अपने यूनिक फीचर्स और यूजर इंटरफेस की वजह से लोकप्रिय हो रहा है. जहां अधिकतर मैसेजिंग ऐप का इंटरफेस तकरीबन एक जैसा ही दिखता है, वहीं इस एप्लिकेशन का इंटरफेस आपको सरप्राइज करेगा. यह आपकी इंफॉर्मेशन को प्राइवेट रखता है. साथ ही यहां पर मैसेज, फाइल, कॉन्फ्रेंस कॉल्स, प्राइवेट कंवर्सेशन आदि जैसी सुविधाएं दी गई हैं. यह भी ओपन सोर्स ऐप है, जो एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन को सपोर्ट करता है. अच्छी बात यह है कि मल्टीपल डिवाइस पर इसका एक साथ इस्तेमाल किया जा सकता है. कुछ यूनिक फीचर्स की बात करें तो इसमें ग्रुप वीडियो कॉल (10 लोगों के साथ), सेल्फ डिस्ट्रक्टिंग मैसेज के साथ सबसे खास बात यह है कि संदेश पाने वाले के डिवाइस से भी मैसेज को डिलीट किया जा सकता है. इस ऐप का इस्तेमाल ऑफिस या फिर बिजनेस के उद्देश्य से भी किया जा सकता है. यह एंड्रॉयड, आईओएस, विंडोज, मैकओएस, लिनक्स, वेब को भी सपोर्ट करता है.
किक –
इस मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल भी आज कल खूब हो रहा है. ये उन लोगों के लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है, जो फोन नंबर का इस्तेमाल करने से बचना चाहते हैं. इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वाट्सऐप का इस्तेमाल करने के लिए फोन नंबर जरूरी होता है, लेकिन आज भी बहुत सारे यूजर्स ऐसे हैं, जो इन प्लेटफॉर्म्स पर अपना पर्सनल नंबर शेयर करने में बहुत ज्यादा कंफर्टेबल महसूस नहीं करते हैं. वहीं किक मैसेजिंग ऐप इस्तेमाल करने के लिए केवल ईमेल आईडी की जरूरत पड़ती है. जब एक बार इस प्लेटफॉर्म पर साइनअप करते हैं, तो यह एक यूनिक यूजर नेम क्रिएट कर देता है, जिसे आप दूसरे किक यूजर्स के साथ शेयर करके चैट शुरू कर सकते हैं. इसकी खासियत है कि इसमें दूसरे मैसेजिंग ऐप की तरह सभी फीचर्स दिए गए हैं. इसमें आपको टेक्स्ट मैसेजिंग, इमोजी, स्टिकर्स, जिफ, फोटो शेयरिंग, वीडियो शेयरिंग, ग्रुप चैट आदि जैसे फीचर्स मिलते हैं. यह मैसेजिंग ऐप बोट्स को भी सपोर्ट करता है, जो आपको वाट्सऐप पर नहीं मिलता है. बोट्स का इस्तेमाल करके क्विज खेल सकते हैं, टिप्स हासिल कर सकते हैं या फिर लेटेस्ट न्यूज पढ़ सकते हैं आदि.
स्नैपचैट-
यह ऐप तो काफी समय से लोगों को पसंद है इसको भी इस्तेमाल करने वालों की संख्या लाखों में है. यह एक तरह का सोशल मीडिया ऐप है. इसमें भी सेल्फ-डिस्ट्रक्टिंग मैसेज की सुविधा है, जो तय किए गए समय के बाद खुद ही डिलीट हो जाता है. स्नैपचैट में स्क्रीनशॉट्स ब्लॉकिंग फीचर्स भी बेहद खास हैं. इस फीचर्स के तहत स्नैपचैट, यूजर्स को किसी वीडियो या फोटो का स्क्रीनशॉट लेने से रोकता है. वहीं वाट्सऐप जैसे ऐप में आसानी से स्क्रीनशॉट्स लिए जा सकते हैं, जिससे आपके एकाउंट्स या मैसेज के दुरुपयोग की आशंका रहती है. इसमें दूसरे मैसेजिंग ऐप की तरह यहां पर ग्रुप चैट क्रिएट करने की सुविधा है. साथ ही, वॉयस कॉल, ग्रुप कॉल, जिफ आदि जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. इसकी चैट सर्विस बेहद इनोवेटिव है, इसलिए यह आपको पसंद आ सकता है. इसके अलावा, यहां पर अपने फोटो और वीडियोज के साथ कई नए तरह के प्रयोग किए जा सकते हैं. इस ऐप का इस्तेमाल एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस के लिए किया जा सकता है.
Also Read: अनलॉक 1 में 30 जून से पहले निपटा लें ये 6 काम, वरना हो सकती है कई दिक्कतें
Also Read: इन आसान तरीकों से बदले अपना IRCTC रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, ये रहे स्टेप्स
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )