मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। गोरखपुर में एक पीएचडी छात्रा का एक लाख रुपये कीमत का एप्पल लैपटॉप यात्रा के दौरान ऑटो में छूट गया, लेकिन यातायात पुलिस की सतर्कता और ITMS (इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) की मदद से उसे जल्द ही बरामद कर लिया गया।
ITMS से खोजा गया ऑटो
छात्रा ने लैपटॉप खोने की सूचना तुरंत *यातायात पुलिस* को दी। इसके बाद पुलिस ने ITMS प्रणाली का उपयोग करते हुए ऑटो के यूनिक नंबर की पहचान की और उसे ट्रेस किया। कुछ ही समय में संबंधित ऑटो को ढूंढ निकाला गया और उसमें रखा लैपटॉप सुरक्षित बरामद कर लिया गया।
Also Read मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर ने मनाया विज्ञान दिवस समारोह
एसपी ट्रैफिक ने लौटाया लैपटॉप
पुलिस अधीक्षक यातायात संजय कुमार ने छात्रा को यातायात कार्यालय बुलाकर उसका खोया हुआ लैपटॉप सौंपा। छात्रा ने गोरखपुर यातायात पुलिस की मुस्तैदी और तत्परता के लिए आभार व्यक्त किया और धन्यवाद दिया।
यातायात पुलिस की तत्परता की सराहना
इस घटना के बाद शहरवासियों ने यातायात पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा की। ITMS की मदद से तेजी से कार्रवाई करते हुए चोरी या गुम हुए सामानों की बरामदगी का यह एक और उदाहरण है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि यात्रा के दौरान अपने कीमती सामानों का विशेष ध्यान रखें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करें।
Also Read गोरखपुर की रागिनी ने भोजपुरी रैप से रचा इतिहास, हनी सिंह के साथ दिया सुपरहिट ट्रैक
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं


















































