कानपुर: जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी की बढ़ीं मुश्किलें, संगीन मामलों में 2 और मुकदमे दर्ज

यूपी के कानपुर जिले की जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी की मुश्किलें अब बढ़ती जा रही हैं. दरअसल, जिले में सपा विधायक के खिलाफ 2 और केस दर्ज किए गए हैं. इसमें पहला मामला रंगदारी मांगने का है जबकि दूसरा जमीन कब्जाने और मारपीट का… खबरों की मानें तो अभी इरफान के खिलाफ पहुंची 15 शिकायतों की जांच चल रही है. इसमें 2 मामले सही पाए गए थे. इन्हीं मामलों में एफआईआर हुई है. जिसके बाद इरफान के खिलाफ पुलिस अब गैंगस्टर लगाने की तैयारी कर रही है.

ये हैं मामले

जानकारी के मुताबिक, अगर पहले मामले की बात करें तो अनवरगंज फूलवाली गली निवासी भाजपा कार्यकर्ता अकील अहमद खान ने रंगदारी का केस दर्ज कराया है. अकील के मुताबिक जिनको विधायक प्रताड़ित करते थे, वह उनकी मदद करते थे. नजीर फातिमा के मामले में भी पैरवी कर रहे थे. इसलिए कुछ समय पहले विधायक, रिजवान सोलंकी व पार्षद मुरसलीन खां उर्फ भोलू व अन्य गुर्गों ने धमकाया था. उन्होंने धमकी दी थी कि मामले में न पड़ें. आरोप है कि जेल जाने के बाद भी उनके गुर्गे धमका रहे हैं. कह रहे हैं कि विधायक 14 दिसंबर को जेल से छूट जाएंगे तब वह उनको सबक सिखाएंगे. इन सभी के खिलाफ जाजमऊ थाने में केस दर्ज किया गया है.

दूसरे मामले की बात करें तो बेकनगंज कंघी मोहाल निवासी मोहम्मद नसीम आरिफ ने दूसरा केस दर्ज कराया है. इसमें बलवा, मारपीट, जमीन कब्जा करने की धाराएं लगाई गई हैं. नसीम का आरोप है कि विधायक इरफान सोलंकी ने उनकी 500 वर्ग गज जमीन कब्जा कर ली है. 16 मार्च 2018 को जब इरफान सोलंकी, उनके भाई रिजवान सोलंकी, चाचा इश्तियाक सोलंकी, साथी आसिफ दलाल, शब्बर हुसैन, अब्दुल व अन्य 16 अज्ञात जमीन कब्जा कर रहे थे, तब वह पहुंचे थे. विरोध करने पर इन सभी ने पीटा था. रिजवान ने उनके मुंह में पिस्टल ठूंस दी थी. किसी तरह वह जान बचाकर भागे.

पड़ोसी महिला का घर फूंकने का आरोप

बता दें कि, जाजमऊ डिफेंस कॉलोनी निवासी समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी का प्लॉट को लेकर पड़ोसी महिला बेबी नाज से विवाद चल रहा है. दोनों प्लॉट पर अपना होने का दावा करते हैं. मामला कोर्ट में विचाराधीन है. बीते 7 नवंबर को इरफान और उनके भाई रिजवान के खिलाफ जाजमऊ थाने में महिला ने एफआईआर दर्ज कराई थी. महिला का आरोप है कि उनकी गैर मौजूदगी में विधायक और उनके भाई ने प्लाट पर कब्जा करने की नीयत से उनका घर फूंक दिया था. इसी मामले में सपा विधायक की गिरफ्तारी हुई है.

Also Read: UP में जेईई-नीट की तैयारी कर रहे छात्रों को तोहफा, हर जिले में लाइब्रेरी की सुविधा उपलब्ध कराएगी योगी सरकार

 

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )