मेरठ जिले में कोरोना वायरस का कहर खाकी पर टूट पड़ा है। जिले में लगातार वायरस से संक्रमित पुलिसकर्मी पाए जा रहे हैं। नए मामले में संक्रमित पुलिसकर्मियों में ट्रैफिक कार्यालय की महिला कंस्टेबल समेत दो पुलिसकर्मी भी हैं। तीनों पुलिसकर्मियों के पॉजिटिव निकलने के बाद पूरे ट्रैफिक दफ्तर को सील किया गया है। मेरठ में अब तक 554 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
साथी पुलिसकर्मी क्वारांटीन
जानकारी के मुताबिक, बुधवार को मेरठ सीओ यातायात ऑफिस में तैनात महिला कांस्टेबल समेत दो पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद सीओ और एसपी ऑफिस में तैनात 20 पुलिसकर्मियों को क्वारांटीन कर दिया है। दोनों ऑफिस को सैनिटाइज करा दिया गया है। सीओ ऑफिस को फिलहाल बंद कर दिया है।
मामले की जानकारी देते हुए एसपी ट्रैफिक संजीव वाजपेयी ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव आए दोनों पुलिसकर्मी नौ दिन के अवकाश से घर लौटे थे। दोनों को बुखार आया तो उनका टेस्ट कराया गया। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके संपर्क में आए सभी पुलिसकर्मियों को होम क्वारांटीन करा दिया है। सभी पुलिसकर्मियों में बढ़ती संख्या को देखते हुए दहशत का माहौल फैला हुआ है।
अपराधी निकला संक्रमित, पुलिसकर्मी क्वारांटीन
बुधवार को ही मुंडाली पुलिस द्वारा मुठभेड़ के बाद पकड़े गए गोवंश तस्कर के कोरोना पॉजिटिव आने पर पांच पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन कर दिया है। फिलहाल तस्कर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )