उत्तर प्रदेश में जल्द ही 100 नए बायोगैस प्लांट (Biogas Plant स्थापित होंगे। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी (Hardeep Puri) ने यह घोषणा की है। आज बदायूं जनपद में कम्प्रेस्ड बायोगैस के नए प्लांट का उद्घाटन होगा, जबकि राज्य के आठ अन्य जिलों में कम्प्रेस्ड बायोगैस के नए संयंत्र का शिलान्यास भी किया जाएगा। अब तक 27 प्लांट की स्थापना के लिए जमीन चयन आदि की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। हरदीप पुरी ने कहा कि इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बड़ा सहयोग मिल रहा है।
प्रदेश को स्मोक फ्री बनाने के लिए किया जा रहा काम
इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में स्मोक फ्री वातावरण बनाने के लिए काम किया जा रहा है। किसानों की पराली जलाने की भी व्यवस्था की जाएगी। बता दें कि मुख्यमंत्री आज बदायूं में एक प्लांट का उद्घाटन व 8 प्लांट का शिलान्यास करेंगे। वहीं, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि प्रभु राम के जन्मभूमि पर लौटने की खुशियां मनाई जा रही हैं। इससे दुनिया भर में भारत का मान बढ़ रहा है। पहले यूपी की इमेज एक बीमारू राज्य की थी। योगी के आने के बाद वह इमेज बदली है।
माननीय केंद्रीय मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी जी के साथ लखनऊ में आयोजित प्रेसवार्ता में…@HardeepSPuri
https://t.co/Zaptwt29IC— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 27, 2024
हरदीप पुरी ने कहा कि दुनिया भर के निवेशक इन दिनों भारत आ रहे हैं। प्रदेश की इमेज अब इनवेस्ट करने वाली राज्य की बन रही है। उन्होंने कहा कि बदायूं में आज एक बड़े प्लांट का शुभारंभ हो रहा है। इस प्लांट से एक दिन में 14 टन कम्प्रेस्ड गैस पैदा होगी। बदायूं के अलावा 8 और प्लांटों का शिलान्यास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों की पराली अब खराब नहीं जाएगी। बॉयो फ्यूल और गन्ने का इस्तेमाल यहां किया जाएगा।
योगी सरकार की जैव ईंधन नीति की तारीफ करते हुए हरदीप पुरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की बायो फ्यूल पॉलिसी के तहत बायो एनर्जी प्लांट की स्थापना के लिए 20 करोड़ रुपए तक का अनुदान दिए जाने की व्यवस्था है। यूपी में इस सेक्टर में बेहतर करने के लिए अनुकूल अवसर है। उन्होंने कहा कि यहां पराली भी है तो सरकार की प्रतिबद्धता भी है और पोटेंशियल भी है। इससे युवा के लिए रोजगार के बड़े अवसर भी सृजित होंगे।