PM मोदी की रैली के पहले पकड़ा गया संदिग्ध, उर्दू भाषा में लिखे तीन पैकेट मिले

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 मार्च को कानपुर में रैली करने वाले हैं. इसी बीच उन्नाव जिले से एक बड़ी खबर आ रही है. यहां आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर उस समय हड़कंप मच गया. जब चलती बस से युवक ने छलांग लगा दी. चालक ने बस रोकी और शोर मचाने पर भीड़ ने उसे दबोच लिया. युवक का संदिग्ध व्यवहार देखते उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.


पुलिस ने जब पूछताछ की तो पता चला कि संदिग्ध युवक का नाम जावेद अहमद उर्फ़ गुड्डू है. पुलिस ने जब संदिग्ध के बैगों की तलाशी ली तो उसमें उर्दू में लिखे तीन पैकेट मिले. संदिग्धों के पास से अलग-अलग नामों की आईडी और पते भी मिले हैं. फिलहाल पुलिस संदिग्ध युवक को लेकर जनपद मुख्यालय आई. जहां उससे आईबी व एटीएस पूछताछ कर रही है.


एसपी उन्नाव की सूचना पर जिले की पुलिस के साथ-साथ खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय हो गई और जावेद अहमद उर्फ गुड्डू का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है. फिलहाल अभी तक पुलिस को कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी है और पुलिस की छानबीन जारी है. उधर जावेद की गिरफ्तारी होने की सूचना से उसके परिवार सहित क्षेत्र के लोग सकते में हैं.


आजमगढ़ जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र के रौजा गांव निवासी जावेद अहमद काफी दिनों से घर से बाहर रह रहा था. पुलिस के मुताबिक जावेद अहमद सरायमीर थाने का हिस्ट्रीशीटर है. उसके खिलाफ सरायमीर थाने में तीन, निजामाबाद थाने में एक और वाराणसी कैंट थाने में एक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. उसकी हिस्ट्रीशीट नंबर 138 एक है. पुलिस के मुताबिक यह शातिर किस्म का अपराधी है. अक्सर घर से बाहर रहता है. उसका यहां पर कोई चल या अचल संपत्ति नहीं है.


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक घर पर मौजूद जावेद की बूढ़ी मां सफीकुन निशा ने बताया कि नंबर माह में बुलंदशहर में इस्तेमा में शामिल होने के लिए निकला था. मां के मुताबिक वहीं से वह चार माह की जमात के लिए निकला हुआ था. इस दौरान वह घूमकर मस्जिदों में धर्म से जुड़े लोगों को जानकारियां दे रहा था. मां के मुताबिक जावेद के गिरफ्तारी के विषय में गुरुवार की सुबह सरायमीर थाने की पुलिस द्वारा बताया गया कि वह उन्नाव जिले में बुधवार को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम के अलावा देश विरोधी गतिविधियों में शामिल फरार सरायमीर थाना क्षेत्र के संजरपुर गांव निवासी दस-दस लाख रुपए के इनामी आठ से अधिक आरोपियों को लेकर यह क्षेत्र सुर्खियों में रहा है.


Also Read: बलिया: हिन्दू देवी की अश्लील फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर करता था पोस्ट, शेख नईम मुहम्मद गिरफ्तार


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )