अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश, बोले- सभी 80 सीटों पर जीत हासिल करें

लोकसभा चुनाव के लिए सभी राजनैतिक दलों ने कमर कस ली है. कांग्रेस द्वारा उत्तर प्रदेश की 11 सीटों पर उमीदवारों के ऐलान के बाद समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं में जोश भरना शुरू कर दिया है. गुरुवार को सपा कार्यालय पर चंदौली, मिर्जापुर, वाराणसी और सोनभद्र के प्रमुख कार्यकर्ताओं को यूपी की पूरी 80 सीटों पर जीतने का लक्ष्य दिया.


अखिलेश ने कहा कि कि वाराणसी प्रधानमंत्री का निर्वाचन क्षेत्र होने से सपा-बसपा-रालोद गठबंधन के लिए भी महत्वपूर्ण है. इस क्षेत्र में सपा प्रत्याशी की जीत से देश को नया प्रधानमंत्री मिलने का रास्ता प्रशस्त हो जाएगा. उन्होंने कहा कि लोकसभा की सभी 80 सीटों पर हर हाल में जीत सुनिश्चित करें. गठबंधन में शामिल दलों के साथ समन्वय और सहयोग से भाजपा की हर चाल को विफल करें.


सपा अध्यक्ष ने कहा कि मतदाता ही भाग्य विधाता है इसलिए बूथ स्तर पर ‘समाजवादी बूथ रक्षक‘ पूरी मजबूती से डटकर वोट की लूट न होने दें. बिना शोर शराबा किए चुपचाप शांतिपूर्ण ढंग से निष्पक्ष एवं स्वतंत्र मतदान हो सके, इसका हर कार्यकर्ता ध्यान रखें. भाजपा पर आरोप लगाते हुए अखिलेश बोले भाजपा का हथियार है पैसा और झूठ के आधार पर मतदाताओं में भ्रम फैलाना है. वह मुद्दों को भटकाने में मास्टर है. आज संविधान बचाने और संविधान से मिले अधिकारों को बचाने की लड़ाई है. ढाई लोग देश को डराने में लगे है. ये लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.


Also Read: गोरखपुर: आरक्षण की मांग कर रहे निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, सांसद प्रवीण निषाद गिरफ्तार


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )