UP: पंचायत चुनाव में ड्यूटी के दौरान 1621 नहीं, सिर्फ 3 शिक्षकों की हुई मृत्यु, विपक्ष कर रहा ओछी राजनीति: बेसिक शिक्षा मंत्री

उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनावों में ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमण से शिक्षकों की मौत के मामले में सियासत तेज हो गई है। एक तरफ जहां विपक्ष इस मुद्दे को लेकर राज्य सरकार हमलावर है। वहीं, दूसरी तरफ योगी सरकार की तरफ से कहा गया है कि यूपी प्राथमकि शिक्षक संघ की तरफ से 1621 शिक्षकों की मौत का जो आंकड़ा दिया गया है, वह पूर्णतया निराधार और गलत है। सिर्फ 3 शिक्षकों की ही मौत हुई है। प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग (UP Basic Education Minister) के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ सतीश चंद्र द्विवेदी (Dr. Saitsh Chandra Dwivedi) ने इस संबंध में एक प्रेस नोट जारी किया है। इसमें उन्होंने विपक्ष के नेताओं पर भ्रामक सूचना के आधार पर ओछी राजनीति करने का आरोप भी लगाया है।


राज्य मंत्री ने कहा कि कोरोना काल में राजनीति बिल्कुल गलत है। राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के जिलाधिकारियों से प्राप्त अधिकृत सूचना दी है। चुनाव ड्यूटी के दौरान केवल 3 शिक्षकों की मृत्यु हुई है। उनके परिवार को 30 लाख अनुग्रह राशि और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। अन्य समस्त देय प्राथमिकता के आधार पर बेसिक शिक्षा विभाग द्वाया दिया जाएगा।


Also Read: रिलायंस ग्रुप का सराहनीय कदम, UP में कोरोना ड्यूटी में लगे इमरजेंसी वाहनों को रोजाना 50 लीटर डीजल-पेट्रोल मुफ्त देगा रिलांयस पेट्रोल पंप


teachers death

शिक्षक संघ के अध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा ने इस संबंध में सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है, जिसमें दावा किया गया है कि पंचायत चुनाव की ड्यूटी में लगे 1621 सरकारी कर्मचारियों की मौत हुई है। उन्होंने इन सभी 1621 सरकारी स्कूल स्टाफ का नाम, स्कूल, जिला, मोबाइल नंबर और मृत्यु की तारीख का ब्योरा भेजा है। लिस्ट के मुताबिक, 1621 कर्मयारियों में 1332 शिक्षक, 209 शिक्षा मित्र, 25 अनुदेशक, 5 बीईओ, 15 क्लर्क और अन्य कर्मचारी शामिल थे।


Also Read: सहारनपुर: जब कोरोना पेशेंट का हालचाल जानने कंटेनमेंट जोन में जा पहुंचे CM योगी, पूछा- कोविड किट मिली, इधर सैनेटाइजेशन हुआ ?


उन्होंने दावा किया कि 26 अप्रैल तक तीसरे चरण के चुनाव तक प्राथमिक शिक्षा विभाग के 706 कर्मचारियों के कोरोना से मौत हो चुकी थी। मतगणना के दो हफ्ते बाद ये संख्या 1600 के पार जा चुकी थी। 16 मई को शिक्षक संघ ने मृतक कर्मचारियों की लिस्ट भेजने के साथ ही सरकार के समक्ष 8 मांगें रखी हैं। शिक्षकों की मांग है कि पंचायत चुनाव की ड्यूटी करने के बाद कोविड 19 के संक्रमण के कारण मरने वाले शिक्षकों को 2005 से पहले लागू पुरानी पेंशन दी जाए।


इसके अलावा एक करोड़ मुआवजा, इनके परिवार में जो आश्रित डीएलएड या बीएड की योग्यता रखता है उसे टीईटी से छूट देते हुए शिक्षक के पद पर तुरंत नियुक्ति दी जाए। साथ ही बाकियों को लिपिक के पद पर नियुक्त दी जाए। यही नहीं शिक्षक संघ की मांग है कि मृतकों को कोरोना वॉरियर घोषित किया जाए और इनकी ग्रेच्युटी की धनराशि भी दी जाए।


Also Read: ‘योगी मंत्र’ से UP में हारने लगा कोरोना, नए कोविड मामलों के मुकाबले ढाई गुना मरीज हुए ठीक


वहीं, कोरोना संक्रमित शिक्षकों के इलाज में खर्च हुई धनराशि की प्रतिपूर्ति भी सरकार करे। संघ ने चुनाव में अनुपस्थित शिक्षकों-कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई भी खत्म करने का अनुरोध किया है और कहा है कि बेसिक शिक्षकों से आरटीई एक्ट के तहत शिक्षण के अलावा और कोई भी काम नहीं लिया जाए।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )