उत्तर प्रदेश की सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता आजम खान (Azam Khan) को बड़ा झटका लगा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में आजम खान से जौहर ट्रस्ट की जमीन (Jauhar Trust) को वापस लिए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। इसके साथ ही यूपी कैबिनेट में अन्य प्रस्ताव भी पारित हुए हैं।
100 रुपए सालाना पर 30 साल के लीज पर दी गई थी जमीन
दरअसल, सपा सरकार में शर्तों की अनदेखी कर शिक्षा विभाग की यह जमीन जौहर ट्रस्ट को 100 रुपए सालाना किराए पर 30 साल के लीज पर दी गई थी। इस मामले में मामले में शिकायतकर्ता विधायक आकाश सक्सेना ने आरोप लगाया था कि सपा कार्यकाल में आजम ने मुर्तजा विद्यालय की जमीन को जौहर ट्रस्ट के नाम करवा लिया था। इसके बाद इसमें रामपुर पब्लिक स्कूल खोल दिया।
भाजपा विधायक का कहना है कि रामपुर शहर स्थित यह जमीन 3825 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में है। इसमें सपा का कार्यालय भी है। जमीन की कीमत सर्किल रेट के हिसाब से 10 करोड़, जबकि मार्केट रेट 100 करोड़ से ज्यादा है। डीएम रामपुर की जांच रिपोर्ट के आधार पर सरकार ने इस जमीन को माध्यमिक शिक्षा को लौटाने का फैसला किया है।
अखिलेश यादव बोले- आगे आने वाली सरकार ऐसे ही निर्णय लेगी
वहीं, जौहर ट्रस्ट की जमीन को कैबिनेट के फैसले से वापस लिए जाने पर अखिलेश ने कहा कि यह परंपरा उचित नहीं है। इसी तरह के निर्णय आगे आने वाली सरकार भी लेगी। उन्होंने कहा यूपी में समाजवादी सरकार बनने पर स्कूल कॉलेज और अस्पतालों के लिए मुफ्त जमीन उपलब्ध कराई जाएगी।
बता दें कि वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने जमीन वापस किए जाने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज हुई कैबिनेट बैठक में 21 में से 20 प्रस्तावों पर मुहर लगी है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )













































