UP Board 10th-12th Result 2023: 10वीं में सीतापुर की प्रियांशी सोनी और 12वीं में महोबा के शुभ छाबड़ा ने किया टॉप

यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट (UP Board Results) जारी कर दिया है। इस साल 10वीं की परीक्षा में कुल 89.78 फीसदी और 12वीं की परीक्षा में 75.5 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में सीतापुर की छात्रा प्रियांशी सोनी ने 600 में से 590 अंक लाकर प्रदेश में टॉप किया है, वहीं 12वीं में महोबा की शुभ छाबड़ा टॉपर बनीं है।

छात्र अपना रिजल्ट को यूपी बोर्ड और एनआईसी (NIC) की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आज दोपहर डेढ़ बजे यूपी बोर्ड मुख्यालय प्रयागराज में रिजल्ट घोषित किए गए।

Also Read: योगी सरकार का अनूठा प्रयास, स्कूली छात्र-छात्राओं को कराई जाएगी एक्सपोजर विजिट

छात्र जो भी हाई स्कूल, इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे अपना रिजल्ट (UP Board 10th, 12th) UP Board की आधिकारिक वेबसाइट results.upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।यूपी बोर्ड द्वार जारी किए गए डाटा के अनुसार यूपी बोर्ड बारहवीं कक्षा के लिए 27,69,258 छात्रों ने परीक्षा दी थी।

जबकि10वीं कक्षा के लिए 31 लाख 16 हजार 487 छात्रों ने परीक्षा दिया था। यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा 16 फरवरी से 4 मार्च 2023 के बीच आयोजित हुई थी। जबकि, 12वीं की परीक्षा 16 फरवरी से 4 मार्च तक हुई।

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट रिलीज होने के बाद इन वेबसाइट से चेक किया जा सकता है –

upmsp.edu.in

upresults.nic.in

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )