योगी सरकार ने मंगलवार को आठ लाख, आठ हजार 736 करोड़ रुपये का बजट (UP Budget 2025) पेश किया। प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में बजट पेश करते हुए योगी सरकार के विकास रोडमैप को साझा किया। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा, ‘जिस दिन से चला हूं मेरी मंजिल पर नजर है, आँखों ने कभी मील का पत्थर नहीं देखा।’
प्रदेश को ‘ग्रोथ इंजन’ बनाने की प्रतिबद्धता
वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार प्रदेश को मुख्य निवेश केंद्र और देश के आर्थिक ग्रोथ इंजन के रूप में स्थापित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस, नीतिगत सुधारों और निवेश आकर्षण के लिए सरकार लगातार काम कर रही है।
Also Read: Delhi CM Oath Ceremony: दिल्ली में बीजेपी की ऐतिहासिक वापसी, रेखा गुप्ता और 6 अन्य मंत्री लेंगे शपथ
वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था का लक्ष्य
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए सरकार ने 10 प्रमुख क्षेत्रों (कृषि, उद्योग, आईटी, स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यटन, नगर विकास, वित्तीय सेवाएं, ऊर्जा और पूंजी निवेश) में सेक्टरवार कार्ययोजना तैयार की है।
महाकुंभ में रिकॉर्ड श्रद्धालु पहुंचे
वित्त मंत्री ने बताया कि महाकुंभ में 53 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पुण्य स्नान किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने बीते आठ वर्षों में हर क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है।
हर क्षेत्र में तकनीक और नवाचार को बढ़ावा
योगी सरकार ने कानून-व्यवस्था, आर्थिक और औद्योगिक विकास, गरीबी उन्मूलन, अवस्थापना विकास और वित्तीय समावेशन को प्राथमिकता दी है। प्रदेश में चिकित्सा सुविधाओं का तेज़ गति से विस्तार किया गया है, और हर क्षेत्र में आधुनिक तकनीक व नवाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है।
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.