हरदोई में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का सपा पर हमला, बोले- सत्ता पाने के लिए भटक रही है अखिलेश यादव की आत्मा

हरदोई: ब्लाक सण्डीला के प्राथमिक विद्यालय तिलोईयां कला में आयोजित स्कूल चलो अभियान का शुभारम्भ उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने स्कूल चलो अभियान रैली को हरी झण्डी दिखाकर एवं मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित करने के साथ दीप प्रज्जवलित कर किया तथा शिक्षा में निपुण 10 बच्चों को पाठ्यक्रम प्रदान किया और दो गर्भवती महिला की गोद भराई एवं दो बच्चों को अन्न प्रशासन कराया.

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्कूल चलो अभियान के अर्न्तगत 6 से 14 वर्ष तक के शतप्रतिशत बच्चों का प्राथमिक विद्यालयों में दाखिला कराकर उन्हें साक्षर बनायें. उन्होने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है और देश के विकास के लिए प्रत्येक बच्चे का शिक्षित होना अति आवश्यक है. इस अवसर पर विद्यायक सण्डीला अलका सिंह अर्कवंशी तथा एमएलसी अशोक अग्रवाल ने भी लोगों को बच्चों को स्कूल भेजने के प्रति प्रेरित किया.

इस दौरान मीडिया के एक सवाल पर उन्होंने सपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की आत्मा सत्ता के लिए भड़क रही है. ब्रजेश पाठक ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में यूपी में विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव में हम प्रदेश में 80 सीटें जीतेंगे. सपा को जनता ने नकार दिया है. उनको अबकी बार अच्छी तरह पता चल जाएगा कि उत्तर प्रदेश की जनता गुंडे और माफिया वाले लोगों को कभी स्वीकार नहीं करेगी.

ब्रजेश पाठक सण्डीला में स्कूल चलो अभियान और विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारम्भ किया है. उन्होंने बच्चो के लिए पुस्तक भी बांटे और लोगों को संबोधित किया. उन्होंने सभी बच्चो को स्कूल में नामांकन कराने का अपील की. बता दें कि सण्डीला के प्राथमिक विद्यालय तिलोइया कला में स्कूल चलो अभियान 2023 का उन्होंने अनावरण किया है. इस दौरान वहाँ पर कई लोग मौजूद रहे.

Also Read: CM योगी का निर्देश- एक भी बच्चा न स्कूल जाने से वंचित हो और न संचारी रोग की चपेट में आए

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )