UP: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा ऐलान, ‘अयोध्या हमारी, अब काशी-मथुरा की बारी’

योगी आदित्यनाथ सरकार में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने यूपी विधान सभा चुनाव से पहले बड़ा ऐलान किया है. केशव प्रसाद मौर्य ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि अयोध्या हुई हमारी, अब काशी-मथुरा की बारी है. विधानसभा चुनाव से पहले इस बयान को राजनीतिक जानकार बीजेपी की वोटों को अपनी तरफ झुकाने की एक कवायद के रूप में देख रहे हैं. वहीं इस बयान को लेकर यूपी में सियासत गर्म हो सकती है.

क्या कहा केशव प्रसाद मौर्य ने ?

जी न्यूज से बातचीत में केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अयोध्या में भगवान रामलला के भव्य मंदिर निर्माण से भक्तों में खुशी है. जैसा कि हम लोग आंदोलन के समय नारा लगाते थे कि अयोध्या हुई हमारी अब काशी-मथुरा की बारी. काशी और मथुरा दोनों हमारी हैं. काशी में कॉरिडोर बन चुका है. अब कृष्ण जन्मभूमि की बारी है. ये सारा काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और जनता के आशीर्वाद से हो रहा है.

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पीएम मोदी 13 दिसंबर को 11 अर्चकों के साथ बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक और पूजन-अर्चन करेंगे. पीएम मोदी काशी में दो दिन तक रहेंगे. द्वादश ज्योतिर्लिंग के अर्चकों को भी न्योता दिया गया है. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन पर चारों पीठ के पीठाधीश्वर और धर्म आचार्य भी मौजूद रहेंगे. इसका जिम्मा अखिल भारतीय संत समिति के ऊपर है.

काशी में कई पुराने मंदिर मिले- मौर्य

उन्होंने आगे कहा कि अधिग्रहण से लेकर निर्माण तक करीब 600 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. कई पुराने मंदिर और विग्रहों का पता चला है. 125 छोटे-बड़े मंदिरों और विग्रहों को इस कॉरिडोर में एक श्रृंखला के तौर पर स्थापित किया गया है. मौर्य ने कहा कि 245 साल के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर के जीर्णोद्धार का काम कराया गया है. इससे पहले अहिल्याबाई ने मंदिर के जीर्णोद्धार का काम कराया था.

Also Read: CM योगी का बड़ा ऐलान, 12वीं में 65 परसेंट से ज्यादा नंबर लाने वाले विद्यार्थियों को मुफ्त टेबलेट देगी सरकार

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )