UP Election Result 2022: स्वामी प्रसाद मौर्य का दावा- बैलेट पेपर पर समाजवादी पार्टी 304 सीटों पर जीती, भाजपा सिर्फ 99 पर

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 ( UP Assembly Election 2022) से पहले बीजेपी छोड़कर समाजवादी पार्टी ज्वाइन करने वाले पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने बड़ा दावा किया है। सोमवार को मौर्य ने ट्वीट कर कहा कि बैलेट पेपर की वोटिंग में समाजवादी पार्टी 304 सीटों पर जीती है, जबकि बीजेपी मात्र 99 पर। किंतु ईवीएम की गिनती में बीजेपी चुनाव जीती, इसका मतलब है कोई न कोई बड़ा खेल हुआ है।

इससे पहले स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा था कि जहां लोगों ने समझा वहां पर परिणामसकारात्मक भी आए हैं। हमें खुशी है कि समाजवादी पार्टी का जन आधार तेजी से आगे बढ़ा और विधायकों की संख्या भी 2.5 गुना बढ़ी है। इसके अलावा समाजवादी पार्टी एक बड़ी ताकत बनकर उत्तर प्रदेश में उभरी है। उसे और बड़ा बनाने के लिए ये अभियान जारी रहेगा।

उन्होंने कहा कि हमेशा बड़ा तो नेवला ही होता है। यह बात अलग है कि नाग और सांप दोनों ने मिलकर नेवले को जीतने नहीं दिया। बता दें कि स्वामी प्रसाद ने बीजेपी छोड़ते हुए कहा था कि वह नेवला हैं और प्रदेश में आरएसएस और बीजेपी नाम के सांप को खत्म करके ही दम लेंगे।

Also Read: UP: चुनाव में मिली करारी हार के बाद जयंत चौधरी का बड़ा फैसला, भंग किए RLD के सभी फ्रंटल संगठन

योगी सरकार में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने चुनाव से ठीक पहले न सिर्फ भाजपा का दामन छोड़ा, बल्कि अपनी परंपरागत सीट पडरौना छोड़कर फाजिलनगर से चुनावी मैदान में उतरे। लेकिन यह बदलाव उन्हें रास नहीं आया और भाजपा के सुरेंद्र कुमार कुशवाहा ने उन्हें चुनाव में धूल चटा दी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )