लखनऊ: होम आइसोलेट कोरोना संक्रमित मरीजों तक मेडिसिन पहुंचाने के लिए तैनात की गईं चेतक टीमें

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के जिलाधिकारी ने नई पहल शुरू की है। इसके तहत अब एंबुलेंस से पहले कोरोना मरीजों के घर तक चेतक रैपिड रिस्पांस टीम (Chetak Teams) पहुंचेगी। ये चेतक टीमें कोरोना मरीजों के घरों तक दवा पहुंचाने का काम करेंगी। प्रदेश सरकार ने टेस्टिंग के लिए स्टैटिक टीमों का गठन किया है। ग्रामीण क्षेत्रों में टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट के लिए चेतक टीमें बनाई गई हैं।


ये टीमें बाइक के जरिए हर होम आइसोलेटेड मरीजों को कवर करेंगी। ये घर-घर जाकर मरीजों से संपर्क करेंगी। जानकारी के अनुसार, गांवों में सर्विलांस टीम भी बनाई गई है, जो फीडबैक के साथ ही दवा वितरण भी करेगी। लखनऊ जिला प्रशासन की रणनीति है कि हर ब्लॉक में कम से कम दो चेतक रैपिड रिस्पांस टीम तैनात की जाए। इनकी मोटरसाइकिलों पर भी चेतक आरआरटी लिखा रहेगा, ताकि आम नागरिक देखते ही इन्हें पहचान सके।


Also Read: WHO के बाद अब नीति आयोग भी हुआ कोरोना नियंत्रण पर ‘योगी मॉडल’ का कायल, ‘ट्रिपल टी’ महाभियान को माना बेहद प्रभावशाली


चेतक रैपिड रिस्पांस टीम की प्रमुख जिम्मेदारी में तैनात कर्मी कोविड लक्षण वाले मरीजों का दौरा करेंगे, सभी को मेडिकल किट देंगे। पॉजिटिव केसों का कांट्रेक्ट ट्रेसिंग करेंगे, संक्रमित मरीजों के घर में पल्स ऑक्सीमीटर होना सुनिश्चित कराएंगे। मरीज को पल्स ऑक्सीमीटर के इस्तेमाल की जानकारी देंगे और एसपीओ2 94 से नीचे होने पर संपर्क करने की हिदायत देंगे।


चेतक टीम के सदस्य मेडिसिन किट देने के साथ ही कोरोना मरीजों को इसका इस्तेमाल समझाएंगे। लोगों का मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और लगातार साबुन से हाथ धुलते रहने की सलाह देंगे। किसी भी अन्य सहायता के लिए कांटैक्ट नंबर देंगे और कमांड सेंटर का नंबर 0522-4523000 देंगे।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )