उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) में सिपाहियों की भर्ती (Constables Recruitment) की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सात दिनों के अंदर यूपी पुलिस में सिपाहियों के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। यूपी भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के मुताबिक, 11 फरवरी 2024 को लिखित परीक्षा होगी।
25 लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने का अनुमान
इस भर्ती प्रक्रिया में करीब 25 लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने का अनुमान लगाया जा रहा है। यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सभी जिलों के डीएम को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसका आधार पहले हो चुकी परीक्षाओं को बनाया गया है। जिलों से परीक्षा केंद्रों को लेकर 28 दिसंबर तक रिपोर्ट मांगी गई है, जिसके आधार पर परीक्षा केंद्रों का अंतिम चयन होगा।
बता दें कि 60,244 पदों पर होने वाली भर्ती में सिपाही (नागरिक पुलिस) के 52,699 पद, रेडियो संवर्ग के 2430 पद, लिपिक संवर्ग के 545 पद, कंप्यूटर ऑपरेटर के 927 पद और उप निरीक्षक के 2469 पद शामिल हैं।
पांच हजार केंद्रों पर होगी परीक्षा
बोर्ड की अध्यक्ष रेणुका मिश्रा की तरफ से जारी पत्र में सभी डीएम को अपने जिलों में 11 फरवरी 2024 को होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए तैयारी करने को कहा गया है। प्रदेश में करीब पांच हजार केंद्रों पर यह परीक्षा होगी। इसके लिए परीक्षा केंद्रों का चयन, संघ लोक सेवा आयोग, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग और भर्ती बोर्ड के नियमों पर होगा।
Also Read: मेरठ: सड़क हादसे में घायल सिपाही की मौत, पिकअप ने मारी थी टक्कर, पुलिस महकमे में छाया मातम
जानकारी के अनुसार, सेंटर निर्धारण के लिए जिलों में पूर्व में कराई गई परीक्षाओं को आधार बनाया जाएगा। जिलों से परीक्षा केंद्रों को लेकर 28 दिसंबर तक रिपोर्ट मांगी गई है, जिसके आधार पर परीक्षा केंद्रों का अंतिम चयन होगा। लिखित परीक्षा का प्रबंधन डीएम द्वारा जिला पुलिस के आयुक्त व एसपी के सहयोग से कराया जाएगा।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )