अयोध्या: राम जन्मभूमि की सुरक्षा में तैनात सिपाही की मौत, नहीं पहुंचे आला अधिकारी

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर इन दिनों सियासी गलियारों में हलचल मची हुई है। राजनीतिक पार्टियों के बड़े-बड़े नेता ही नहीं खुद मुख्यमंत्री योगी बीते दिनों अयोध्या में श्रीराम का राजतिलक करने पहुंचे। लेकिन इसी अयोध्या में रामजन्मभूमि की सुरक्षा में तैनात सिपाही की मौत पर यूपी पुलिस का कोई भी आला अधिकारी उनके परिजनों को सांत्वना देने तक नहीं पहुंचा।

 

रामजन्मभूमि की सुरक्षा में तैनात था सिपाही इरशाद अहमद

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले का रहने वाला सिपाही इरशाद अहमद छत से गिरकर घायल हो गया था। ऐसे में उसे जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान सोमवार को यूपी पुलिस के सिपाही इरशाद अहमद की मौत हो गई। जिसके बाद मृतक सिपाही इरशाद अहमद के घरवालों को सूचित कर दिया गया।

 

Also Read : मिर्जापुर: सिपाही 45 दिन से मांग रहा था एक दिन की छुट्टी, नहीं मिली तो खाया जहर

 

UP Police Constable

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, बहराइच जिले का रहने वाला कांस्टेबल इरशाद अहमद अयोध्या में श्रीरामजन्म भूमि की सुरक्षा में तैनात था। सूत्रों ने बताया है कि कोतवाली नगर में तैनाती के दौरान उसकी ड्यूटी रामजन्म भूमि की सुरक्षा में लगाई गई थी।

 

वहीं, खबर यह भी है कि कांस्टेबल इरशाद अहमद की मौत की जानकारी पुलिस विभाग के आला अधिकारियों को भी दी गई, लेकिन कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।

 

छुट्टी नहीं मिलने पर सिपाही ने खाया जहर

मिर्जापुर जिले में उत्तर प्रदेश पुलिस के सिपाही ने छुट्टी नहीं मिलने की वजह से जहर खा लिया है। बताया जा रहा है कि जिगना थाना प्रभारी से सिपाही पिछले डेढ़ महीने से छुट्टी की मांग कर रहा था, लेकिन उसे छुट्टी नहीं दी गई। यूपी पुलिस का ये सिपाही बीते 45 दिनों से एक दिन की छुट्टी मांग रहा था।

 

Also Read : Exclusive: इटावा में यूपी डायल 100 के भ्रष्टाचार का बड़ा खुलासा, पोस्टिंग से लेकर छुट्टी कराने तक का फिक्स है रेट

 

फिलहाल, इस मामले में आला अधिकारी कुछ भी कहने में संकोच कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों ने बताया कि सिपाही खतरे से बाहर है। पूरा मामला यूपी के मिर्जापुर जिले के जिगना थाने बताया जा रहा है।

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )