यूपी: अगर बेटा-बहू करें परेशान तो मिलेगी मदद, पुलिस ने शुरू की ये योजना, ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन

उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) जिले में यूपी पुलिस (UP Police) द्वारा बुजुर्गों के लिए शुरू की गई ‘सवेरा योजना’ (Savera Yojna) के तहत 5000 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है. यह रजिस्ट्रेशन पुलिस के एप ‘यूपी कॉप’ (UP COP) पर कराया जा रहा है. सीनियर सिटीजन इसके बारे में पुलिस से जानकारी भी कर रहे हैं. बता दें वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए शासन ने सवेरा योजना की शुरुआत की है.


Also Read: UP Police देगी वरिष्ठजनों को सहारा, ‘सवेरा योजना’ के लिए हर थाने के एक दरोगा और सिपाही को मिली जिम्मेदारी


दरअसल, ‘सवेरा’ के तहत पुलिसकर्मी पार्क में सुबह बुजुर्गों के साथ बैठक कर रहे हैं. साथ ही उन्हें बता रहे हैं कि यूपी कॉप पर जानकारी अपलोड करने के क्या फायदे हैं? और उनका रजिस्ट्रेशन भी करवा रहे हैं. यूपी पुलिस के एप ‘यूपी कॉप’ पर रजिस्ट्रेशन के दौरान बुजुर्ग को इसमें अपना ब्यौरा देना होता है. इस ब्यौरे में उनका नाम, पता, मोबाइल नंबर लिया जायेगा. इससे उनके घर की लोकेशन और उनका पूरा ब्यौरा डायल 112 के पास रहेगा. जरूरत पड़ने पर पुलिस को उनका मकान ढूंढने में आसानी होगी.


Also Read: यूपी: अब ट्रैफिक नियम तोड़ने पर सोशल मीडिया पर वायरल होगी आपकी फोटो, चालान के साथ होगी कार्रवाई


ऐसे करें रजिस्ट्रेशन…

अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर में जाकर यूपी कॉप एप डाउनलोड कर लें. इसमें नाम, मोबाइल नंबर, ई-मेल की जानकारी देनी होती है. दूसरा तरीका यह है कि 112 पर कॉल करें. वहां से नाम, पता, उम्र, मोबाइल नंबर के बारे में जो पूछा जाए, वह बता दें. इस एप को डाउनलोड करके रजिस्ट्रेशन करने का फायदा यह होगा कि अगर जरूरत पड़ने पर वह रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से पुलिस को कॉल करते हैं तो उनकी जानकारी डायल 112 के कंट्रोल रूम की स्क्रीन पर आ जाएगी. उनसे पूरी जानकारी नहीं लेनी होगी.


Also Read: गोरखपुर: सड़क किनारे ट्रक में जा घुसी UP 112 की बाइक, एक सिपाही की मौत, एक की हालत गम्भीर


साथ ही यह ब्यौरा तत्काल ही उनके घर के नजदीक के पुलिस रिस्पॉंस वेहिकल (PRV) की स्क्रीन पर ट्रांसफर कर दिया जाएगा. दूसरा, यह डाटा बीट कांस्टेबल को दिया जाएगा. उसकी जिम्मेदारी होगी कि वह महीने में एक बार घर जाकर बुजुर्ग से हालचाल पूछे. अगर उन्हें कोई परेशानी हो तो कानूनी मदद दिलाए.


एसएसपी आगरा बबलू कुमार ने बताया कि ‘इस योजना में एसडीएम को नोडल अधिकारी बनाया गया है. अगर बुजुर्ग को परिवार के सदस्य से परेशानी है तो दोनों पक्षों को एसडीएम और सीओ सुनेंगे. इसमें जो भी निष्कर्ष निकलता है, उसके अनुसार कार्रवाई होगी’.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )