बॉलीवुड: फिल्म इंडस्ट्री के दमदार एक्टर विक्की कौशल और यामी गौतम की फिल्म ‘उरी’ बस कुछ ही दिनों में थिएटर में धमाल मचाने को तैयार है. उरी को रिलीज़ होने में सिर्फ 3 दिन ही बाकी है, लेकिन इसी बीच उरी का नया टीजर वीडियो सामने आया है. देश पर बनी सर्जिकल स्ट्राइक फिल्म उरी का एक और बेहद दमदार टीज़र रिलीज़ हुआ है. इस टीज़र को देखने के बाद फैंस में इस फिल्म को देखने की उत्सुकता और भी बढ़ गई है. विक्की कौशल की उरी की रिलीज से पहले आएदिए फिल्म के नए-नए वीडियो शेयर कर मेकर्स फैन्स को सिनेमाघरों तक खींच कर लाने का कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं. बता दें कि विक्की कौशल की फिल्म उरी 11 जनवरी 2019 को रिलीज हो रही है.
फिल्म उरी की रिलीज़ से पहले उरी के मेकर्स हर रोज कुछ न कुछ नया-नया कंटेंट वीडियो के जरिये फैंस को शेयर कर रहे हैं, जिससे सभी का फिल्म देखने में इच्छा और बढ़ जाये विक्की कौशल और यामी गौतमी ने इंस्टाग्राम पेज पर उरी का नया टीज़र वीडियो पोस्ट किया है, जिसको फैंस देखकर और भी उत्साहित हो गए हैं. करीब 56 सेकेंड के उरी के इस वीडियो को नाम दिया गया है स्ट्राइक 4 रिवेंज. वहीं फिल्म को रिलीज होने में भी अब केवल four दिन ही बाकी हैं. इस वीडियो में विक्की कौशल उरी हमले में शहीद सैनिकों का बदला लेते दिख रहे हैं.
देखिये फिल्म ‘उरी’ का एक और दमदार टीजर रिलीज़…
https://www.instagram.com/p/BsVsubWljou/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again
Also Read: मिया खलीफा की इतनी हॉट वीडियो देखकर फैंस बोले- OMG