PAK के पूर्व गृह मंत्री रहमान मलिक ने राष्ट्रपति भवन में मेरा रेप किया, अमेरिकी पत्रकार का आरोप

अमेरिकी फिल्मकार और ब्लॉगर (पत्रकार) सिंथिया डी रिची (Cynthia D Ritchie) ने पाकिस्तानी नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सिथिंया ने दावा किया है कि पाकिस्तान के पूर्व गृहमंत्री रहमान मलिक (rahman malik) ने इस्लामाबाद स्थित प्रेसिडेंट हाउस में उनके साथ बलात्कार किया। यही नहीं, सिंथिया ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी और उनकी पार्टी के कुछ नेताओं ने उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया। सिंथिया डी रिची के इस दावे ने पाकिस्तान की सियासत में उबाल ला दिया है।


जानकारी के अनुसार, सिंथिया डी रिची काफी लंबे समय से पाकिस्तान में रह रही हैं। उन्होंने पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मखदूम सहाबुद्दीन पर भी इस्लामाबाद स्थित राष्ट्रपति भवन में बदसलूकी के आरोप लगाए हैं। उस समय आसिफ अली जरदारी पाकिस्तान के राष्ट्रपति थे।


Also Read: पाकिस्तान में छिपे आतंकी दाऊद इब्राहिम और उसकी बीवी को हुआ कोरोना, कराची मिलिट्री अस्पताल में भर्ती


सिंथिया डी रिची (Cynthia D Ritchie) ने फेसबुक पर लाइव सेशन के दौरान कहा कि 2011 में रहमान मलिक (rahman malik) ने उनके साथ बलात्कार बलात्कार किया। उस वक्त पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) सत्ता में थी। पीपीपी के दूसरे नेताओं ने भी उसका शोषण किया। इस मामले में अब रीचा ने जांच की मांग की है। रिची का कहना है कि उसके पास इसको लेकर कई सबूत हैं और वह जरूरत पड़ने पर उसे जरूर पेश करेंगी।


https://www.facebook.com/cynthiadritchie/videos/3012638535481275/

रिची ने फेसबुक पर बताया कि मैं कई सालों तक खामोश रही। इसकी वजह यह थी कि पीपीपी के नेता मुझे धमकी देते रहे। इस वजह से मैं कुछ बोल नहीं पाई। अब वक्त आ गया कि सारी दुनिया को इस वारदात का पता चले। इसी वहज से मैंने सबके सामने यह सच रखा। उन्होंने कहा कि मैं अभी पाकिस्तान के एक शानदार शख्स के साथ रिश्ते में हूं। उन्होंने मुझे इस बारे में बोलने के लिए उत्साहित किया। इसके बाद ही हम एक कपल के रूप में आगे कदम बढ़ा सकते हैं।


Also Read: पाकिस्तान: मुस्लिमों युवाओं की आजीविका का सहारा बना 200 साल पुराना यह हिंदू मंदिर


बता दें कि सिंथिया डी रिची (Cynthia D Ritchie) ने आज सुबह कछ ट्वीट किए। जिनमें लिखा है कि पीपीपी नेता मेरे खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, रेप कल्चर बंद होना चाहिए। महिलाएं एकजुट हों और बच्चों को इस घृणित काम के बारे में जानकारी दें। उन्होंने कहा कि वैसे यह सिर्फ पीपीपी का मामला नहीं है। कई सियासी पार्टियों ने मेरा शोषण किया। मैंने कभी परिवार को इन घटनाओं के बारे में नहीं बताया। मैंने हमेशा पाकिस्तान की एक सॉफ्ट इमेज बनाने के लिए मेहनत की। हालांकि, मेरे अधिकांश मामलों में, जिनमें से 2 का उल्लेख नहीं किया गया है, वे या तो पीके लॉबिस्ट थे या 2 टियर पीपीपी।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )