Hair Care: नहाने के बाद रखें बालों का खास ध्यान, सर्दियों में भी रहेंगे मजबूत

 

 

 

सर्दियों के समय अक्सर लोगों को सलाह दी जाती है कि वो अपनी स्किन और बालों का खास ध्यान रखना चाहिए. क्योंकि सर्दियों में बाल भी बहुत ड्राई यानी की रूखे हो जाते हैं. जिस वजह से उनका झड़ना शुरू हो जाता है. कई लोग तो ठंड से बचने और बालों का जल्दी सुखाने के चक्‍कर में हेयर ड्रायर का भी इस्‍तेमाल करते हैं, जिसकी वजह से ये अधिक ड्राई हो जाते हैं. इसी के चलते आज की खबर में हम आपको ड्राई हेयर से बचने के तरीके बताएंगे.

बालों में लगाएं कंडीशनर

जब भी आप शैंपू करें तो इसके बाद बालों में कंडीशनर जरूर लगाएं. ऐसा करने से बालों में ड्राइनेस और‍ फ्रिजीनेस की समस्‍या कम होगी. ये हेयर डैमेज को भी कम करता है और नमी को बालों में लॉक करने का काम करता है.

हेयर सीरम भी जरूरी

हेयर वॉश के बाद बालों को डैमेज से बचाने के लिए एक अच्‍छा हेयर सीरम का इस्‍तेमाल करें. इसे आप हेयर वॉश के बाद जब बाल टॉवल ड्राई हो जाएं तो बालों में लगाएं. इस बात का ध्‍यान रखें कि इसे बालों में रगड़ना नहीं है और ना ही इससे स्‍कैल्‍प की मालिश करनी है.

लूज़ बैंड का करें प्रयोग

पहली बात तो ये कि आप कभी भी गीले बालों को बांधने का प्रयास ना करें. ऐसा करने से बाल जल्दी टूटने लगते हैं. इसके अलावा, बालों को बांधने के लिए हमेशा ढीले स्‍ट्रेचेबल हेयर बैंड का ही इस्‍तेमाल करें. बेहतर होगा कि आप स्कार्फ या क्‍लॉथ कवर वाले इलास्टिक बैंड का इस्‍तेमाल करें

चौड़ी कंघी का करें इस्‍तेमाल

बालों को जब भी सुलझाएं तो इसके लिए पतली कंघी की बजाय चौड़ी दांत वाली कंघी या ब्रश का ही इस्‍तेमाल करें.

हीटिंग टूल्‍स से बनाएं दूरी

बालों को ड्राई करने या स्‍टाइलिंग के लिए हीटिंग टूल्‍स का इस्‍तेमाल बिलकुल भी ना करें. इससे बाल कमजोर हो जाते हैं.

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )