Home Government वाराणसी में CM योगी ने किया बड़ा ऐलान, कहा- UP में अगले...

वाराणसी में CM योगी ने किया बड़ा ऐलान, कहा- UP में अगले 2 सालों में 1 लाख और पुलिस जवान भर्ती होंगे

UP By-Election

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने रविवार को वाराणसी (Varanasi) में बड़ा ऐलान किया है। सीएम योगी ने कहा कि हमने साढ़े 6 लाख नौजवानों को नौकरी दी है। शनिवार को 60 हजार पुलिस भर्ती परीक्षा संपन्न हुई है। एक साथ इतने नौजवान भर्ती होंगे। अगले दो वर्षों में हम लोग यूपी पुलिस में 1 लाख भर्ती करने जा रहे हैं। दो लाख सरकारी पद भरने जा रहे हैं। इसमें कोई भेदभाव नहीं होगा। हम जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ काम करेंगे।

यूपी आ रहा देश-विदेश का बड़ा निवेशक

भाजयुमो की कार्यशाला में सीएम योगी ने कहा कि आज देश और विदेश का बड़ा निवेशक यूपी में निवेश करने आ रहा है। 2023 में जब हमने इन्वेस्टर समिट किया, तब यूपी में 40 लाख करोड़ रुपए के निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए। इसका मतलब लगभग 1.5 करोड़ नौजवानों को नौकरी। पहले नौजवान मुंबई-हैदराबाद और विदेश में जाता था। आज उस नौजवान को प्रदेश में उसके जिले, उसके घर में नौकरी मिलेगी।

Also Read: यूपी पुलिस परीक्षा: योगी के फूलप्रूफ प्लान को भेद नहीं पाया पेपर लीक-सॉल्वर गैंग, ये एडवांस टेक्नोलॉजी साबित हुई कारगर

आज प्रदेश के सभी 75 जिलों में बिजली व्यवस्था है। याद करिए जब हम लोग 2017 में यूपी में आए थे, तब यूपी की जनसंख्या पहले नंबर पर थी और अर्थव्यवस्था के मामले में देश में 7वें नंबर पर थी। अब हम दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। विश्वास दिलाता हूं कि हम देश में नंबर वन की अर्थव्यवस्था वाला राज्य बनेंगे। युवा मोर्चा के कार्यक्रम में जब मैं आता हूं तो मुझे बहुत अच्छा लगता है क्योंकि लोग ओल्ड नहीं होते हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange