प्रदेश के ग्रामीण पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन ‘उत्तर प्रदेश ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन’ में रविवार को बड़ा परिवर्तन देखने को मिला। वाराणसी (Varanasi) में सम्पन्न हुए सामान्य निर्वाचन-2025 में महेंद्र प्रताप सिंह को संगठन का नया प्रदेश अध्यक्ष और डॉ. संजय कुमार द्विवेदी को महामंत्री चुना गया। इस ऐतिहासिक चुनाव ने लंबे समय से संगठन पर अपनी पकड़ बनाए हुए सौरभ कुमार के वर्चस्व का अंत कर दिया।
महेंद्र प्रताप ने सौरभ कुमार को 71 मतों से हराया
पटेल धर्मशाला, तेलियाबाग में हुए इस निर्वाचन में प्रदेश भर के 60 जिलों से आए प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कुल 310 मतों में से 254 मत पड़े, जिनमें महेंद्र प्रताप सिंह को 171 और सौरभ कुमार को 100 मत प्राप्त हुए। अध्यक्ष पद पर महेंद्र प्रताप सिंह ने सौरभ कुमार को 71 मतों से हराया।
Also Read: उत्तर प्रदेश बना देश का ‘ग्रोथ इंजन’, सीएम योगी बोले – उद्योगों के लिए 30000 एकड़ जमीन तैयार
चुनाव प्रक्रिया सुबह 9 बजे शुरू हुई, जिसके तहत नामांकन, पर्चों की जांच और नाम वापसी के बाद दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक मतदान हुआ। महामंत्री पद के लिए डॉ. संजय कुमार द्विवेदी के साथ केजी गुप्ता और नरेश पाल सिंह को भी चुना गया।
उपाध्यक्ष पद पर कैप्टन वीरेंद्र सिंह, रामनरेश चौहान और ओमप्रकाश द्विवेदी निर्वाचित हुए। अन्य पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ, जिसमें प्रदेश सचिव नागेश्वर सिंह, ऑडिटर हौसिला प्रसाद त्रिपाठी और संगठन मंत्री अजय भाटिया चुने गए।
पूरी पारदर्शिता के साथ चुनाव प्रक्रिया संपन्न
निर्वाचन अधिकारियों डॉ. केएन राय और हरिद्वार राय ने चुनाव प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता और गरिमा के साथ सम्पन्न कराया। इस अवसर पर गोरखपुर मंडलाध्यक्ष जेपी गोविंद राव, आलोक तनेजा, अतुल कपूर, विपिन शाही, वीरभद्र प्रताप सिंह सहित अनेक वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के समापन पर जिलाध्यक्ष वाराणसी राजकुमार तिवारी ने सभी सदस्यों और पदाधिकारियों का आभार जताते हुए कहा, ‘यह संगठन एक परिवार की तरह है, जहां पद नहीं, परिश्रम बोलता है। यह चुनाव किसी एक की नहीं, पत्रकारिता की जीत है।’
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.