बांदा: ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, सिपाही गंभीर रूप से घायल

उत्तर प्रदेश के बांदा (Banda) जिले के एक गांव में हुए झगड़े को सुलझाने पहुंची पुलिस टीम (Police Team) पर ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से जमकर पीटा. इतना ही नहीं गांव के युवा लोगों ने पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पिटाई की. इस झगड़े में एक सिपाही (Constable) गंभीर रूप से घायल हो गया. इस मामले में कई ग्रामीणों पर रिपोर्ट दर्ज की गयी है.


Also Read: आगरा: अवैध खनन रोकने पहुंचे दारोगा को माफिया ने मारी गोली, हालत गम्भीर


बता दें बांदा जिले में हुए मामूली विवाद की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों को गांव के युवाओं ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. इस घटना में एक सिपाही को गंभीर चोटें आई हैं. वहीं, यूपी 100 के सिपाही संजय यादव की तहरीर पर 15 नामजद और 15 अज्ञात के विरुद्ध धारा 307, 332, 353, 147, 7 क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट एक्ट में रिपोर्ट दर्ज की गई है.


Also Read: कार में हेलमेट न पहनने पर नोएडा पुलिस ने काटा चालान, सोशल मीडिया पर हो रही फजीहत


उधर, सिपाही से मारपीट के मुख्य आरोपी 45 वर्षीय राजेश पुत्र छोटा को भी गंभीर चोटें आई हैं. यह पूरी घटना शनिवार रात की है. इसके बाद घायलों को देर रात जिला अस्पताल भर्ती कराया गया.


Also Read: यूपी: इस सिपाही ने किये सबसे ज्यादा गुड वर्क, लगातार चार साल से किया जा रहा सम्मानित, अब CM ने भी दिया सम्मान


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )