4 लाख से अधिक प्रोडक्ट गायब होने के बाद वॉलमार्ट कर सकती है फ्लिपकार्ट से किनारा

भारत में एफडीआई कानून के लागू होने के बाद ई-कॉमर्स बहुराष्ट्रीय कंपनी वॉलमार्ट जल्द ही फ्लिपकार्ट से किनारा कर सकती है. रिसर्च कंपनी मॉर्गन स्टेनली ने आंकलन किया है कि इस बारे में वॉलमार्ट जल्द एलान कर सकती है. गौरतलब है कि, केंद्र सरकार ने 1 फरवरी से लागू हुए नए कानून के जरिए इन कंपनियों को स्टॉक पर नियंत्रण रखने और सामान बेचने वाले वेंडर्स को साझेदार मनाने से मना कर दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नए कानून लागू होने के बाद अब इन कंपनियों के स्टॉक में 25 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.


Also Read: अगर ऐसा हुआ तो 3 महीने के भीतर ही भारत लाया जा सकता है विजय माल्या


एक्सक्लूसिव डील पर पड़ेगा असर

सरकार के इस नए नियमों के लागू होने के बाद फ्लिपकार्ट और अमेजन के सप्लाई चेन के साथ-साथ एक्सक्लूसिव डील पर भी असर पड़ा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इन दोनों कंपनियों को इस तरह से 50 फीसदी की आमदनी होती थी। फ्लिपकार्ट की ज्यादातर सेल मोबाइल और इलेक्ट्रोनिक उत्पादों के जरिए होती थी.


4 लाख से अधिक प्रोडक्ट हो गए थे गायब

नई ई-कॉमर्स पॉलिसी के लागू होने के दूसरे दिन ही दोनों प्रमुख ऑनलाइन सामान बेचने वाली कंपनियों पर 4 लाख से अधिक प्रोडक्ट गायब हो गए थे। अमेजन पर इस फैसले की सबसे ज्यादा मार पड़ी है, जिससे ग्राहकों को परेशानी उठानी पड़ रही थी. ग्राहक सोशल मीडिया पर कंपनी के खिलाफ गुस्सा भी जाहिर कर रहे थे. अमेजन पर सबसे बड़े वेंडर क्लाउडटेल इंडिया, जो कि भारत में उसका साझेदार भी है और अमेजन पैंट्री पर सामान पूरी तरह से गायब हो गए थे. कंपनी की वेबसाइट पर कई उत्पाद जैसे कि घर का राशन, बच्चों के डायपर, आईफोन आदि की बिक्री के लिए मौजूद नहीं थे. यह सामान ऐप पर भी नहीं मिल रहे थे. फ्लिपकार्ट पर भी यही हाल देखने को मिल रहा थे.


Also Read: मोदी सरकार की बड़ी घोषणा, 55 रु हर महीने देने पर मिलेगा मंथली 3000 रुपए का पेंशन


कंपनियां लगाती थी सेल

दरअसल, कंपनियां बाजार में अच्छी कंपनियों के आने वाले प्रमुख उत्पाद की एक्सक्लूसिव सेल लगाती थीं. इससे एक तरफ उत्पाद निर्माता कंपनी का मुफ्त में प्रचार हो जाता था, तो वहीं ट्रांसपोर्टेशन और अन्य कीमत न होने से ऑन-लाइन कंपनी को उत्पाद का मूल्य कम पड़ता था.
इससे वे बहुत कम मार्जिन पर सामानों की बिक्री करती थीं. इससे उत्पाद निर्माता कंपनी और ऑनलाइन मार्केटिंग करने वाली कंपनी दोनों को अच्छा लाभ हो रहा था. इस वर्ग में खासकर इलेक्ट्रॉनिक सामान बेचे जा रहे थे.


Also Read: FSSAI ने किया चौकाने वाला खुलासा, वेजिटेरियन का लेबल चिपका धड़ल्ले से बेचे जा रहे नॉन वेजिटेरियन पदार्थ


एक्सक्लूसिव बिक्री पर लगेगी रोक

नए नियम के लागू होने के बाद अब अमेजन व फ्लिपकार्ट आदि पर अब किसी भी उत्पाद की एक्सक्लूसिव बिक्री नहीं हो सकेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्सक्लूसिव बिक्री से खुदरा व्यापारियों का बिजनेस लगभग ठप होने की स्थिति आ गई थी. बिक्री ऑनलाइन बढ़ने और खुदरा बाजार का नुकसान होने की संभावना लगातार बढ़ रही थी.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )