जानिए कैसे हुई International Men’s Day की शुरुआत, क्यों मनाया जाता है ये दिवस?

स्पेशल न्यूज़- हम लोग हर साल अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस तो जानते हैं कि ये 8 मार्च को सेलिब्रेट किया जाता है, लेकिन कई ऐसे लोग हैं जिनको ये नहीं पता है कि मेंस डे कब आता है. ये दिन कभी आता भी है या नहीं, ऐसे सवाल हमने कई बार सुने हैं और हंसी में भी उड़ाए हैं. मेंस डे हर साल 19 नवंबर को आता है.


कैसे हुई Men’s Day की शुरुआत-


भारत में इस पर्व को मनाने की शुरुआत 2007 में हुई. इसका श्रेय भारतीय वकील उमा छल्ला को जाता है. मालूम हो कि उमा छल्ला ‘सेव द इंडियन फैमली फाउंडेशन’ जैसे संगठनों को खड़ा किया है और उन्होंने ही इंटरनेशनल बॉयज डे की वकालत भी की है.


उद्देश्य-


इस पर्व को मनाने का उद्देश्य था कि जिन लोगों ने समाज में बदलाव लाने की कोशिश की है उनको सम्मानित करना. साथ ही इस पर्व का उद्देश्य ये भी है कि मर्द जो मानसिक तकलीफें झेल रहे हैं उनको दुनिया के सामने लाना और इस मुद्दे पर एक चर्चा शुरू हो पाए.


मर्दों की मानसिक तकलीफों में मानसिक तनाव और मर्दों में बढ़ती आत्महत्या जैसे कुछ मुद्दे शामिल हैं. भारत में इस पर्व का मुख्य उद्देश्य है कानून के तहत मर्दों के साथ होने वाली ज्यादती.


इस साल की थीम और वजह-


इस साल इस पर्व की थीम है “मेकिंग अ डिफरेंस फॉर में एंड बॉयज”. इस साल ये थीम चुनने का कारण है कि मर्दों की बात सुनी जाए और उनके स्वास्थ की तरफ ध्यान दिया जाए.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )