कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक पिक्चर तेजी से वायरल हो रही थी जिसमें ये दावा किया जा रहा था कि अगर इस तस्वीर को अपने स्मार्टफोन को वॉलपेपर पर लगाया तो आपका फोन काम करना बंद कर देगा. इस तस्वीर को क्लिक करने वाले शख्स ने खुद इस बारे में कुई खुलासे किए हैं. बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में तस्वीर लेने वाले गौरव अग्रवाल (Gaurav Agrawal) ने बताया कि उन्होंने यह तस्वीर कब और कैसे ली. साथ ही इसके क्रैश करने की वजह भी बताई. बता दें कि कुछ दिन पहले एक सनसेट वॉलपेपर काफी चर्चा में रहा था. इस तस्वीर में एक ग्लिच छिपा था जिसके कारण कई ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन क्रैश कर गए.
अग्रवाल ने एक मीडिया इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्होंने इस तस्वीर को ग्लेनियर नेशनल पार्क, मोंटाना में सेंट मैरी झील में पिछले साल अगस्त में खींचा था. हालांकि अग्रवाल को इस तस्वीर को फ़्लिकर पर अपलोड करते हुए इस बात की जानकारी कतई नहीं होगी कि यह तस्वीर तेज़ी से वायरल हो जाएगी, वो भी किसी अच्छे कारण के लिए नहीं, बल्कि बड़ी संख्या में स्मार्टफोन यूज़र्स के फोन को क्रैश करने के लिए. बता दें कि Google और Samsung के एंड्रॉयड डिवाइस इस तस्वीर से सबसे अधिक प्रभावित थे. सबसे ज्यादा मामले चीन में सामने आए.
तस्वीर को निकोन डीएसएलआर के जरिए लिया गया था और उन्होंने इसे 16 सितंबर, 2019 को अपने फ़्लिकर अकाउंट पर अपलोड किया. लेकिन सार्वजनिक रूप से साझा करने से पहले, अग्रवाल ने फ़्लिकर पर बताया कि उन्होंने इमेज एडिटिंग टूल Adobe Lightroom का इस्तेमाल किया है, जिसमें उन्होंने इस तस्वीर के फॉर्मेट को ProPhotoRGB में बदल दिया. यह कुछ एंड्रॉयड डिवाइसों द्वारा समर्थित नहीं है और इस प्रकार, कई फोन इस तस्वीर को वॉलपेपर के तौर पर इस्तेमाल करने से बूटलूप (बिना चालू हुए लगातार रीस्टार्ट होना) में चले गए है.
अग्रवाल की इस तस्वीर को शुरुआत में Flickr यूज़र्स द्वारा काफी सराहा गया था, लेकिन पिछले महीने के अंत में, एक ट्विटर यूज़र Ice Universe द्वारा लोगों को इस तस्वीर को वॉलपेपर न लगाने की चेतावनी देने के कारण यह तस्वीर दुनिया भर में मशहूर हो गई. हालांकि, कुछ यूज़र्स ने इसके विपरीत किया और सोशल मीडिया पर परिणाम की सूचना दी. कई Google और Samsung फोन यूज़र्स इससे सबसे ज्यादा प्रभावित रहे, लेकिन इस तस्वीर ने iPhone मॉडल पर कोई समस्या पैदा नहीं की.
इस पोस्ट के सोशल मीडिया पर आते ही कई लोगों ने इसे ट्राई और तस्वीर को वॉलपेपर पर सेट करते ही उनका मोबाईल क्रैश कर गया.
बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में अग्रवाल ने कहा कि ‘मैंने जानबूझकर कुछ नहीं किया. मुझे दुख है कि लोगों को इससे परेशानी हुई. उन्होंने आगे कहा कि मेरे पास एक आईफोन है, और मेरे फोन में हमेशा मेरी पत्नी की तस्वीर ही वॉलपेपर के रूप में होती है.
Also Read: कोरोना से जुड़ी अफवाहों के खंडन के लिए WhatsApp ने उठाया कदम, ऐसे कर सकते हैं फैक्ट चेक
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )