महिला सुरक्षा का दावा करने वाले पुलिस विभाग के कर्मचारियों पा रही कई बार महिलाएं गभीर आरोप लगा देती हैं। मामला देवरिया जिले का है, जहां एक महिला ने अपने सिपाही पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। उनका आरोप है कि सिपाही बार बार देवरिया में अपनी प्रेमिका से मिलने आता है। इतना ही नहीं उसने अपनी पत्नी को भी बीते दो साल से मायके में छोड़ रखा है। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों का बयान ले लिया है। जल्द ही मामले में कार्रवाई की जाएगी।
पत्नी ने जमकर काटा हंगामा
अमर उजाला अखबार की खबर के मुताबिक, बीते दो साल पहले सिद्धार्थनगर जनपद का एक सिपाही रुद्रपुर कोतवाली में तैनात था। उसका कोतवाली क्षेत्र की एक युवती से प्रेम-प्रसंग चलने लगा। उसके बाद विवाहिता पत्नी से अनबन हो गई। जिसके बाद से उसकी पत्नी और बच्चों को उसने उनके मायके भेज दिया। जब पत्नी ने मामले की शिकायत कर दी तो अफसरों ने सिपाही का तबादला एटा कर दिया। बात यहीं नहीं थमी, बुधवार को सिपाही की पत्नी अपने भाई के साथ पति की प्रेमिका के घर देवरिया पहुंच गई। उसने उसके घर पर जमकर हंगामा किया।
सिपाही की पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप
सिपाही की पत्नी के अनुसार, वह एटा जिले से अक्सर प्रेमिका से मिलने रुद्रपुर आता रहता है। गांव में सिपाही की बीवी के हंगामा करने की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को थाने लाई। थाने में दोनों से पूछताछ हुई तो कथित प्रेमिका ने सिपाही से कोई संबंध नहीं होने की बात बताई। पुलिस ने दोनों का बयान दर्ज कर अग्रिम जांच की जरूरत बताई है। वहीं सिपाही की विवाहिता पत्नी ने एसपी से पति के वेतन का आधा हिस्सा बच्चों के भरण-पोषण के लिए उसे देने की मांग की है। फिलहाल मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है, जल्द कुछ निष्कर्ष निकाला जाएगा।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )