बस्ती: CM योगी की सुरक्षा में बड़ी चूक, ऑडिटोरियम में पिस्टल लेकर घुसा शख्स, 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड

बीते 19 अक्तूबर को सीएम योगी आदित्यनाथ का बस्ती में एक कार्यक्रम था। इस दौरान उनकी सुरक्षा में बड़ी चूक की खबर सामने आ रही है। दरअसल, कार्यक्रम के दौरान एक व्यक्ति प्रेक्षागृह में ही पिस्टल लेकर पहुंच गया। हालांकि समय से पता लगने पर उसे वहां से निकाल दिया गया। पर मामले की गंभीरता को देखते हुए बस्ती के एसपी ने 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करते हुए विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही अन्य जिलों के भी कई पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है।

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, 19 अक्टूबर को जिले में अटल बिहारी बाजपेयी प्रेक्षागृह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम था। कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए बस्ती के साथ ही अन्य जनपदों के पुलिस कर्मियों की भी ड्यूटी लगाई गई थी। प्रेक्षागृह में मुख्यमंत्री के आने से करीब आधा घंटा पहले गौर ब्लॉक प्रमुख के पति/ प्रतिनिधि जटाशंकर शुक्ल पहुंचे। साथ में उनके छोटे भाई अमरदीप शुक्ला का सगा साला जितेन्द्र पाण्डेय भी उनका लाइसेंसी रिवाल्वर लेकर प्रेक्षागृह के अंदर पहुंच गया। पता लगने पर तत्काल उसे बाहर निकाला गया।

ये हुए सस्पेंड

अब मामला में जांच के बाद जिले के एसपी आशीष श्रीवास्तव ने लापरवाह एसआई विन्ध्याचल थाना मुंडेरवा, एसआई हरिराय थाना रुधौली, हेड कांस्टेबल शिवधनी थाना कलवारी और रामप्रकाश थाना कलवारी को निलंबित करते हुए उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही का आदेश दिया है। एसपी ने गेट पर तैनात एसआई रमाशंकर मिश्र थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर, कांस्टेबल वरुण यादव थाना कपिलवस्तु जनपद सिद्धार्थनगर और कांस्टेबल अवधेश कुमार एलआईयू शाखा जनपद सिद्धार्थनगर के विरुद्ध निलंबन एवं विभागीय कार्यवाही के लिए एसपी संतकबीरनगर व एसपी सिद्धार्थनगर को पत्र लिखा गया है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )